दुगदा. ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा दुगदा कोल वाशरी की ओर से दस जून को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर विस्थापित गांवों में जनसंपर्क अभियान शनिवार को बुढ़ीडीह गांव से शुरू किया गया. मोर्चा के अध्यक्ष बैद्यनाथ सोरेन ने कहा कि मोर्चा की ओर से दुगदा कोल वाशरी प्रबंधन के सोलर प्लांट के निर्माण कार्य में विस्थापित रेयतों को रोजगार देने की मांग की गयी थी. लेकिन प्रबंधन ने इस पर पहल नहीं की तो 30 मई से मोर्चा ने आंदोलन शुरू किया. अगले चरण में दस जून को दुगदा वाशरी क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर मधुसूदन मुर्मू, विकास यादव, चंद्रशेखर महतो, हरि प्रसाद साव, राजेश महतो, अजय दत्ता, दिलीप दत्ता, भोला महतो, बिनोद महतो, राजू महतो, रौशन गोप, अरुण बास्के, प्रेम रविदास, नीलकंठ महतो, लालू सोरेन, दुलार चंद महतो, जोजो बास्के, विष्णु कर्मकार, विवेक यादव, कंचन यादव, सुरेंद्र हेंब्रम, अजय टुडू, सुरेश हेंब्रम, बलराम मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है