चंदनकियारी. आजसू पार्टी का स्थापना दिवस शनिवार को चंदनकियारी स्थित पार्टी कार्यालय में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. मुख्य रूप से पूर्व मंत्री उमाकांत रजक उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए श्री रजक ने कहा कि बलिदान दिवस विशेष रूप से युवाओं के लिए समर्पित है. कहा कि युवाओं को अलग झारखंड राज्य आंदोलन की पीड़ा, संघर्ष और बलिदान को याद कर गौरवशाली इतिहास के प्रति नवीन ऊर्जा का संचार करना है. कहा कि झारखंड में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं, पर युवा बेरोजगार होकर पलायन को विवश हो रहे हैं. झारखंड सरकार को विशेष रूप से युवाओं के प्रति गंभीर होना चाहिए.
श्री रजक ने कहा कि खनिज संपदाओं से भरा झारखंड प्रदेश में जब मूलवासियों को अधिकार और युवाओं को रोजगार मिलेगा, तभी अमर शहीदों और वीर बलिदानियों के सपनों का झारखंड बनेगा. इस दौरान श्री रजक व कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश महतो व संचालन राजेश भगत ने किया.ये थे मौजूद :
मौके पर भोलानाथ गोप, विश्वनाथ महतो, शत्रुघ्न महतो, भोलानाथ शर्मा, जवाहरलाल महतो, उर्मिला देवी, राजीव रंजन झा, अश्विनी महतो, हाशिम अंसारी, सुशेन रजवार, रमा देवी, महाराज महतो, परशुराम महतो, खुदीराम सिंह चौधरी, हुबलाल रजवार, दिनेश मोदी, मुख्तार आलम, रंभा देवी, माथुर गोप, आसित मिस्त्री, मनोज शर्मा, राजकुमार गोरांई, विकास सिंह, कुलदीप ठाकुर, सुरेश महतो, हीरालाल कुम्भकार, अश्विन शर्मा, मधुसूदन महतो, समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है