Bokaro News : कुचलने से बाल-बाल बचे सदर के डीएस
Bokaro News : अस्पताल परिसर में चालक ने 108 एंबुलेंस बैक करते हुए मारा धक्का
Bokaro News : शनिवार की देर शाम को सदर अस्पताल के कैंप दो स्थित अस्पताल कैंपस में ही डीएस डॉ अरविंद कुमार एंबुलेंस की चपेट में आ गये. एंबुलेंस के चक्के के नीचे आने के बाद भी वह बाल-बाल बच गये. हो-हल्ला होने पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद कार्यालय से निकल कर घटना स्थल पर पहुंचे. डॉ अरविंद का प्राथमिक उपचार कराया. घटना में डॉ अरविंद के सिर, पैर, कमर, कंधा, हाथ में गंभीर चोट लगी है. फिलहाल चिकित्सकों ने आराम करने की सलाह दी है. रविवार को दर्जनों चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी सेक्टर नौ स्थित आवास पहुंच कर मिले. घटना के आरोपी 108 एंबुलेंस चालक को बीएस सिटी पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले गयी है. इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास ने कहा कि दुर्घटना का वीडियो मिला है. यह एक हादसा है या साजिश मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
कैसे घटी घटना :
शनिवार की शाम को सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार सदर अस्पताल से निकल कर सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचे. सीएस को चुनाव संबंधी जानकारी सौंपी. इसके बाद पुन: सदर अस्पताल वापस लौट रहे थे. तभी सदर अस्पताल में पीछे की ओर से एंबुलेंस स्पीड से बढ़ रही थी. पीछे डॉ कुमार जा रहे थे. देखते ही देखते डॉ कुमार को एंबुलेंस ने अपनी चपेट में ले लिया. एक चक्के के नीचे डॉ कुमार का सिर व दूसरे चक्के के नीचे पैर आ गया था. गुजर रहे डीपीसी आयुष्मान अभिजीत कुमार बनर्जी ने हो-हल्ला किया. एंबुलेंस रुकने पर तुरंत डॉ कुमार को बाहर निकाला. वहां स्वास्थ्य कर्मियों की भीड़ लग गयी. इसके बाद भी एंबुलेंस चालक न तो एंबुलेंस से उतरा और न ही रुका. आराम से एंबुलेंस बैक करते हुए अस्पताल परिसर में चला गया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सीएस डॉ प्रसाद ने घटनाक्रम की सूचना बीएस सिटी इंस्पेक्टर सुदामा दास को दी और जांच का आग्रह किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है