25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित उत्पादन और वेलफेयर प्राथमिकता : जीएम

सुरक्षित उत्पादन और वेलफेयर प्राथमिकता : जीएम

बेरमो. सीसीएल कथारा क्षेत्र के नये जीएम संजय कुमार के साथ शुक्रवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की परिचयात्मक बैठक जीएम कार्यालय के सभागार में हुई. एक-दूसरे से परिचय के बाद ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा हुई. जीएम ने कहा कि श्रमिकों का वेलफेयर, सुरक्षित उत्पादन और लक्ष्य की प्राप्ति हर हाल में सुनिश्चित करना है. क्षेत्र के उत्थान के लिए मिलकर आगे बढ़ना है. परियोजना के मजदूर काम के अभाव में नहीं बैठेंगे. यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष व क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस ने कहा कि प्रबंधन की कमजोर इच्छाशक्ति के कारण क्षेत्र दुर्दशा के कगार पर है. शिफ्टिंग कार्य व कोलियरी का विस्तार धीमी है. प्रबंधन की गलत मंशा के कारण आउटसोर्स को बढ़ावा दिया गया. यूनियन की ओर से श्रमिकों की पदोन्नति, अवकाश प्राप्त श्रमिकों का जल्द एरियर का भुगतान, हॉस्पिटल और स्कूल की निरीक्षण करने सहित अन्य मुद्दों पर बात रखी गयी. जीएम ने कहा कि बहुत जल्द क्षेत्र का विस्तार और उत्पादन में प्रगति दिखेगा. मौके पर अजय कुमार सिंह, वेदव्यास चौबे, राजेश शर्मा, धनेश्वर यादव, अवधेश कुमार सिंह, दयाल यादव, मोहम्मद आशिक, शाखा सचिव उत्तम कुमार, अर्जुन रविदास, राजेंद्र दास, चंद्रशेखर प्रसाद, मो सनाउल्लाह, जितेंद्र पासवान, अनंत कुमार, एच अधिकारी शब्बीर अंसारी, गुरनाम सिंह, शिवपूजन सिंह, इस्लाम अंसारी, सुरेश ठाकुर, एन के त्रिपाठी, मोहम्मद अंसारी, अमनदीप सिंह, मंसूर खान, सूर्यकांत त्रिपाठी, नसीम अख्तर, प्रदीप सिंह, देवाशीष आश, मोहम्मद शमीम, सुजीत मिश्रा, बिंदु चंद हेंब्रम, संतोष सिन्हा, विजय नायक, विनेश्वरी नोनिया, पंच राम, कांग्रेस नेता विजय यादव, प्रमोद यादव आदि थे.में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें