सहोदया बोकारो ने 43 स्कूलों के 129 टॉपर्स को किया सम्मानित

डीपीएस-चास में हुआ आयोजन, सीबीएसइ 10वीं-12वीं की परीक्षा-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 11:45 PM

बोकारो. डॉ. राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो की ओर से उपलब्धियों को पहचानने और सम्मानित करने के लिए डीपीएस चास में छात्र सम्मान समारोह ‘माइलस्टोन-24’ आयोजित किया गया. इसमें सीबीएसइ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 43 स्कूलों के 129 टॉपर्स को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर रजनीश कुमार थे. सम्मानित अतिथियों में डॉ. एस राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स बोकारो के अध्यक्ष सह डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ एएस गंगवार, उपाध्यक्ष सह जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सोमेन चक्रवर्ती, महासचिव सह एआरएस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा, एमजीएम हायर सेकंडरी बोकारो के प्रधानाचार्य डॉ जोशी वर्गीस उपस्थित थे.

निरंतर अध्ययन, कड़ी मेहनत व सीखने की ललक ही सफलता की कुंजी : रजनीश कुमार

मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि अपने लक्ष्य के प्रति जुनून हो तो निश्चय ही कामयाबी हमारे कदम चूमेगी. उन्होंने छात्रों को खुद को केंद्रित रखने, दृढ़ संकल्प व कड़ी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य की ओर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया.

लक्ष्य निर्धारित करने से मिलेगी सफलता : डॉ. गंगवार

डॉ. गंगवार ने कहा : एक अच्छा इंसान ही अच्छा विद्यार्थी और अच्छा नागरिक बन सकता है. लक्ष्य निर्धारित करने से सफलता मिलेगी.

परिश्रम का कोई विकल्प नहीं : डॉ हेमलता

डीपीएस चास की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने अपने संदेश में कहा कि परिश्रम का कोई विकल्प नहीं है. छात्र योजनाबद्ध तरीके से अपने ध्येय को पाने का अनवरत प्रयास करते रहें.

डीपीएस, चास के विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति

डीपीएस-चास के छात्रों ने गणेश वंदना पर मनमोहक प्रदर्शन किया, जिसकी सराहना उपस्थित अतिथि व सम्मानित अतिथियों ने की. इसके बाद मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथियों ने स्कूल टॉपर्स विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत, परिश्रम और प्रतिबद्धता के लिए ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथियों का स्वागत डीपीएस चास की प्रभारी प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे ने की. कहा कि सहोदया के कार्यक्रम का आयोजन करना डीपीएस-चास के लिए गर्व की बात है. सहोदया की स्थापना वृहत् दृष्टिकोण रखने वाली राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डीपीएस चास की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने की. डॉ. हेमलता ने 19 वर्षों से अधिक समय तक अध्यक्ष पद को सुशोभित किया.

प्रधानाध्यापिका सुदेशना सिन्हा व डीएस मेमोरियल सोसाइटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल ने भी विद्याथियों को बधाई दी. संचालन कक्षा 12वीं की छात्रा-तनुश्री हांसदा, 10वीं की वंशिका राउत व तृषा साहु और सुदीप दत्ता व नौवीं की सृष्टि ने की. धन्यवाद ज्ञापन सहोदया के महासचिव विश्वजीत पात्रा ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version