18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SAIL-बोकारो हाफ मैराथन का आयोजन, 3000 लोगों के भाग लेने की उम्मीद

22 फरवरी को सेक्टर-चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में सेल-बोकारो हाफ मैराथन का फ्लैग ऑफ होगा. चार वर्गो में आयोजित दौड़ में कुल तीन हजार लोगों के भाग लेने की उम्मीद है.

बोकारो, सुनील तिवारी : बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से 22 फरवरी को आयोजित सेल-बोकारो हाफ मैराथन में बोकारोवासी दौड़ेंगे भी और पुरस्कार भी जीतेंगे. चार वर्गो में आयोजित दौड़ में कुल तीन लाख तीन हजार रुपये नगद बंटेंगे. विजेता प्रतिभागियों को दो हजार से लेकर दस हजार रुपये तक का नगद पुरस्कार मिलेगा.

सुबह-शाम हाफ मैराथन की तैयारी में जुटे है शहरवासी

21 किमी हाफ मैराथन में कुल एक लाख पैंतीस हजार रूपया, 10 किमी हाफ मैराथन में कुल बहत्तर हजार, 05 किमी हाफ मैराथन में भी बहत्तर हजार व 02 किमी हाफ मैराथन में चौबीस हजार नगद पुरस्कार विजेता प्रतिभागियों के बीच बंटेगा. शहरवासी सुबह-शाम हाफ मैराथन की तैयारी में जुटे हुये है.

सुबह 6.30 बजे स्टेडियम में होगा मैराथन का फ्लैग ऑफ

22 फरवरी को सुबह 6.30 बजे सेक्टर-चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में हाफ मैराथन का फ्लैग ऑफ होगा. बीएसएल प्रबंधन की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पांच हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुका है. स्टेडियम में चेस्ट नंबर बंट रहा है. टाइमर और सेंसर लगाये जा रहे हैं.

सेल-बोकारो हाफ मैराथन की तैयारी

  • जगह-जगह वालंटियर्स की तैनाती

  • सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती

  • जगह-जगह पर वाटर पॉइंट्स

  • आकस्मिक सेवा के लिए एम्बुलेंस

कैटेगरी फर्स्ट प्राईज सेकेंड प्राईज थर्ड प्राईज

  • 40 वर्ष तक के पुरुष 10000/- 7500/- 5000/-

  • 40 से 60 वर्ष तक पुरुष 10000/- 7500/- 5000/-

  • सीनियर सिटिजन पुरुष 10000/- 7500/- 5000/-

  • 40 वर्ष तक की महिला 10000/- 7500/- 5000/-

  • 40 से 60 वर्ष तक महिला 10000/- 7500/- 5000/-

  • सीनियर सिटिजन महिला 10000/- 7500/- 5000/-

हाफ मैराथन 10 किमी

  • 40 वर्ष तक के पुरुष 6000/- 4000/- 2000/-

  • 40 से 60 वर्ष तक के पुरुष 6000/- 4000/- 2000/-

  • सीनियर सिटिजन पुरुष 6000/- 4000/- 2000/-

  • 40 वर्ष तक की महिला 6000/- 4000/- 2000/-

  • 40 से 60 वर्ष तक महिला 6000/- 4000/- 2000/-

  • सीनियर सिटिजन महिला 6000/- 4000/- 2000/-

Also Read: DPS बोकारो के 9 विद्यार्थियों ने मारी बाजी, अब हर माह मिलेगी छात्रवृत्ति
हाफ मैराथन 05 किमी

  • 40 वर्ष तक के पुरुष 6000/- 4000/- 2000/-

  • 40 से 60 वर्ष तक के पुरुष 6000/- 4000/- 2000/-

  • सीनियर सिटिजन पुरुष 6000/- 4000/- 2000/-

  • 40 वर्ष तक की महिला 6000/- 4000/- 2000/-

  • 40 से 60 वर्ष तक महिला 6000/- 4000/- 2000/-

  • सीनियर सिटिजन महिला 6000/- 4000/- 2000/-

हाफ मैराथन 02 किमी (दिव्यांग के लिये)

  • पुरुष 6000/- 4000/- 2000/-

  • महिला 6000/- 4000/- 2000/

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें