9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SAIL News: SAIL में जूनियर ऑफिसर के लिए हुई परीक्षा रद्द, जांच के लिए अब तक नहीं बनी कमेटी

बोकारो स्टील प्लांट सहित पूरे सेल में हुई जूनियर ऑफिसर के लिये हुई परीक्षा मूल्यांकन और तैयारी में कुछ विसंगतियों के कारण रद्द हो गयी. बीएसएल सहित सेल में कार्यरत सक्षम व योग्य गैर अधिकारी कर्मियों के अधिकारी पद पर प्रोन्नत के लिये 6 नवंबर को देशभर में 14 केंद्रों पर लिखित परीक्षा हुई थी.

Jharkhand News: परीक्षा हुई 06 नवंबर को. परिणाम निकला 19 दिसंबर को. परीक्षा रद्द हुई 22 दिसंबर को. यह हाल है बीएसएल-सेल में चार साल बाद कर्मी से अधिकारी (ई-0) बनने के लिए हुई परीक्षा का, लेकिन अभी तक इसकी जांच के लिए कोई कमेटी नहीं बनी है. इससे बीएसएल सहित सेल कर्मी अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं. ई-0 परीक्षा कैंसिल होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. ई-0 की परीक्षा में बीएसएल के 752 कर्मी शामिल हुये थे. इनमें लगभग 100 कर्मी अधिकारी बनते. बीएसएल से परीक्षा के लिए 816 कर्मचारियों ने आवेदन किया था.

6 नवंबर को बोकारो सहित देशभर में 14 केंद्रों पर हुई थी परीक्षा

बोकारो स्टील प्लांट सहित पूरे सेल में हुई जूनियर ऑफिसर के लिये हुई परीक्षा मूल्यांकन और तैयारी में कुछ विसंगतियों के कारण रद्द हो गयी. बीएसएल सहित सेल में कार्यरत सक्षम व योग्य गैर अधिकारी कर्मियों के अधिकारी पद पर प्रोन्नत के लिये 6 नवंबर को बोकारो सहित देशभर में 14 केंद्रों पर लिखित परीक्षा हुई थी. परीक्षा को रद्द करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. दूसरी ओर, लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए सूची तैयार कर ली गयी थी. इसी बीच सेल को कुछ गड़बड़ी की जानकारी मिली, जिसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. इससे कर्मियों में असमंजस की स्थिति है.

Also Read: कोमालिका बारी : तीरंदाज बिटिया के लिए गरीब पिता ने बेच दिया था घर, अब ऐसे देश की शान बढ़ा रही गोल्डन गर्ल

बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक ने सेल चेयरमैन को लिखा पत्र

बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक ने सेल चेयरमैन को पत्र लिखकर दोषी अधिकारी या एजेंसी पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है. सेल चेयरमैन को लिखे पत्र में यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि बीएसएल-सेल में कार्यरत लगभग 11000 मजदूर अधिकारी संवर्ग में पदोन्नति के लिए लिखित परीक्षा में शामिल हुए. 19 दिसंबर 2022 को परीक्षा का परिणाम आने के बाद 22 दिसंबर 2022 को परीक्षा को रद्द करने का सर्कुलर सेल प्रबंधन द्वारा जारी कर दिया गया, जिसमें कारण बताया गया कि परीक्षा में काफी अनियमितता हुई है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि कौन है इसका जिम्मेवार ?

Also Read: Naxal News: झारखंड के लोहरदगा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दो इनामी नक्सली अरेस्ट

कार्मिक विभाग के अधिकारी की काबिलियत पर प्रश्नवाचक चिन्ह : रामाश्रय

श्री सिंह ने कहा कि यह जांच का विषय है. इसकी जांच हो. जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए. आश्चर्य की बात यह है कि अभी तक सेल की ओर से जांच के लिये किसी भी कमेटी का निर्माण नहीं किया गया है. इससे सेल की विश्वसनीयता पर धक्का लगा है. दूसरी तरफ, कार्मिक विभाग के निगरानी में संपन्न परीक्षा में धांधली के सवाल पर कार्मिक विभाग के अधिकारी की काबिलियत पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा है. और तो और Anti-Bribery.ISO 37001: 2016. के सर्टिफिकेट से बोकारो स्टील प्लांट को सर्टिफाई किया गया है, जो सेल का पहला एकमात्र प्लांट है.

Also Read: Jharkhand News: चक्रधरपुर में एक दशक में 45 हजार से अधिक की HIV जांच, 12 की मौत, 60 मरीजों का चल रहा इलाज

परिणाम के मूल्यांकन और तैयारी में कुछ विसंगतियों के कारण परीक्षा रद्द

यहां उल्लेखनीय है कि सेल के वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक प्रवीण सिंह की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि दिनांक 06.11.2022 को आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार साक्षात्कार के लिए लघु-सूचीबद्ध उम्मीदवारों की सूची दिनांक 19.12.2022 को अधिसूचित की गयी थी. परिणाम के मूल्यांकन और तैयारी में कुछ विसंगतियां बाद में सेल के संज्ञान में आयी हैं. उसी का संज्ञान लेते हुए 06.11.2022 को सभी 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित लिखित परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. अब पुन: परीक्षा होगी. विस्तृत जानकारी बाद में दी जायेगी. बीसएएल में परीक्षा 06 नवंबर को जीजीइएसटीसी कांड्रा चास में हुई थी.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें