Loading election data...

सेल-BSL ने जारी किया वर्ष 2023 का अवकाश कैलेंडर, जानें कितनों दिनों की है छुट्टी

बीएसएल - सेल कर्मचारियों के लिए 2023 में खुशी की बात यह है कि 15 क्लोज हॉलीडे में एक भी संडे शामिल नहीं है. सभी क्लोज हॉलीडे रविवार को छोड़कर अन्य दिनों में है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 9:43 AM

Bokaro News: सेल बीएसएल ने 2023 का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है. सेल निगमित कार्यालय के उप महाप्रबंधक – कार्मिक राजेश कुमार की ओर से जारी की गयी छुट्टी के सर्कुलर में 15 क्लोज हॉलीडे व 35 रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे शामिल है. 15 क्लोज हॉलीडे में तीन राष्ट्रीय अवकाश, सेल स्थापना दिवस व महत्वपूर्ण त्योहारों की छुट्टियां शामिल हैं. सेल निगमित कार्यालय में गैर कार्यपालक कर्मचारी 35 रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे में से कोई पांच रिस्ट्रिक्टेड हॉलीडे का लाभ उठा सकते हैं.

सेल-bsl ने जारी किया वर्ष 2023 का अवकाश कैलेंडर, जानें कितनों दिनों की है छुट्टी 3

15 क्लोज हॉलीडे में एक भी संडे नहीं

बीएसएल – सेल कर्मचारियों के लिए 2023 में खुशी की बात यह है कि 15 क्लोज हॉलीडे में एक भी संडे शामिल नहीं है. सभी क्लोज हॉलीडे रविवार को छोड़कर अन्य दिनों में है. 2023 में क्लोज हॉलीडे व रेस्ट्रिक्टेड हॉलीडे का कैलेंडर जारी होते ही बीएसएल – सेल कर्मचारी छुट्टियों में घूमने फिरने व गांव जाने की प्लानिंग में जुट गए हैं. दोनों छुट्टियों में चांद दिखने के आधार पर मनाए जाने वाले पर्व – त्योहार में फेरबदल की जा सकती है.

सेल-bsl ने जारी किया वर्ष 2023 का अवकाश कैलेंडर, जानें कितनों दिनों की है छुट्टी 4

2023 में ये हैं क्लोज हॉलीडे

  • सेल स्थापना दिवस -24 जनवरी, मंगलवार

  • गणतंत्र दिवस -26 जनवरी, गुरुवार

  • होली -08 मार्च, बुधवार

  • राम नवमी- 30 मार्च, गुरुवार

  • महावीर जयंती -04 अप्रैल, मंगलवार

  • बुद्ध पूर्णिमा- 05 मई, शुक्रवार

  • इद-उल-जुहा (बकरीद)- 29 जून, गुरुवार

  • मुहर्रम – 29 जुलाई, शनिवार

  • स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त, मंगलवार

  • जन्मष्टमी- 07 सितंबर, गुुरुवार

  • मिलाद-उन-नवी -28 सितंबर, गुरुवार

  • महात्मा गांधी जयंती -02 अक्टूबर, मंगलवार

  • गुरु नानक जयंती -27 नवंबर, सोमवार

  • क्रिसमस डे -25 दिसंबर, सोमवार

Also Read: नये साल में बोकारो को एयरपोर्ट से उड़ान और मेडिकल कॉलेज की मिलेगी सौगात

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version