बोकारो. बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने रविवार को आंकड़ा जारी कर एनजेसीएस यूनियन नेताओं व प्रबंधन गंभीर आरोप लगाया है. संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान रात्रि पाली भत्ता समझौता ही अवैध है, क्योंकि आम सहमति की जगह बहुमत के आधार पर हुआ है. एनजेसीएस सब कमेटी के सभी सदस्य अवैध हैं, क्योंकि एक भी सदस्य निर्वाचित नहीं है. संघ के महासचिव दिलीप कुमार ने कहा कि रात्रि पाली भत्ता के एरियर मद में प्रत्येक कर्मचारी को 73800 रुपया का नुकसान हुआ है. प्रबंधन को 258 करोड़ रुपया का फायदा हुआ है. सब कमेटी सदस्य इंटक नेता हरिजित सिंह ने एक ऑडियो में कबूल किया है कि हमलोग 320 रुपया रात्रि पाली भत्ता पर अड़े थे. अब वही 180 रुपया रात्रि पाली भत्ता पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. वेतन समझौता जनवरी 2017 से प्रभावी है और तथाकथित एमओयू भी अक्टूबर 2021 में हुआ था. ऐसे में रात्रि पाली भत्ता को जून 2024 से प्रभावी कर नेताओं ने सेल प्रबंधन को करोड़ों रुपया का फायदा कराया है. दिलीप कुमार ने कहा कि आंकड़ों से स्पष्ट है कि गैर निर्वाचित नेताओं ने सेल प्रबंधन का खुल कर साथ दिया है. संघ ने बताया- कर्मी के नुकसान और प्रबंधन फायदे का गणित – एक कर्मचारी द्वारा औसतन की गयी वार्षिक रात्रि पाली ड्यूटी – 110 दिन – 2017 से मई 2024 तक की गयी औसतन रात्रि पाली ड्यूटी – 820 दिन – 180 रुपये के हिसाब से एक कर्मी को नुकसान (प्रति रात्रि 90 रुपया) – 73800 रुपया – सेल प्रबंधन को हुई बचत (35000 शिफ्ट ड्यूटी करने वाले कर्मियों के आधार पर) – 258 करोड़ रुपया – एनजेसीएस द्वारा 270 प्रति रात्रि (टैक्स फ्री का हवाला ) पर प्रबंधन को हुई बचत 90 रुपया प्रति रात्रि – बीएसएल सहित सेल में कुल मैनपावर का 65 प्रतिशत शिफ्ट ड्यूटी करते है, लगभग 35000 कर्मी – अर्थात प्रतिदिन आयकर टैक्स के रूप में सेल प्रबंधन को 31 लाख 50 हजार रुपया की बचत आयकर और रात्रि पाली भत्ता (यूनियनों के दावा 270 रुपया टैक्स का साथ वाले फॉर्मूला का विश्लेषण) – नये कर्मचारी (वार्षिक आय सात लाख रुपया तक ) – 270 रुपया प्रति रात्रि – 5% आयकर स्लैब वाले कर्मचारी – 256.5 रुपया प्रति रात्रि – 10% आयकर स्लैब वाले कर्मचारी का रात्रि पाली भत्ता – 243 रुपया प्रति रात्रि – 15% आयकर स्लैब वाले कर्मचारियों का रात्रि पाली भत्ता – 229.5 रुपया प्रति रात्रि पाली – 20% आयकर स्लैब वाले कर्मचारियों का रात्रि पाली भत्ता – 216 रुपया प्रति रात्रि पाली – 30% आयकर स्लैब वाले कर्मचारियों का रात्रि पाली भत्ता – 189 रुपया प्रति रात्रि पाली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है