SAIL Foundation Day : बोकारो में 24 जनवरी को मनेगा सेल गौरव दिवस, सेल के स्थापना दिवस पर क्या होगा खास, ये है पूरी डिटेल्स
SAIL Foundation Day, Bokaro News, बोकारो (सुनील तिवारी) : 24 जनवरी सेल स्थापना को 2021 में 'सेल गौरव दिवस' के रूप में मनाया जायेगा. इससे संबंधित पत्र बीएसएल सहित सेल की सभी इकाईयों को भेजी गयी है. इसमें सभी इकाईयों को 10-10 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करने को कहा गया है, जिसमें सेवारत व रिटायर कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों की उल्लेखनीय उपलब्धि को प्रदर्शित किया जायेगा. 24 को सेल गौरव दिवस कार्यक्रम सुबह दस बजे से लेकर साढ़े बारह बजे के बीच ऑनलाइन होगा.
SAIL Foundation Day, Bokaro News, बोकारो (सुनील तिवारी) : 24 जनवरी सेल स्थापना को 2021 में ‘सेल गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा. इससे संबंधित पत्र बीएसएल सहित सेल की सभी इकाईयों को भेजी गयी है. इसमें सभी इकाईयों को 10-10 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करने को कहा गया है, जिसमें सेवारत व रिटायर कर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों की उल्लेखनीय उपलब्धि को प्रदर्शित किया जायेगा. 24 को सेल गौरव दिवस कार्यक्रम सुबह दस बजे से लेकर साढ़े बारह बजे के बीच ऑनलाइन होगा.
बोकारो स्टील प्लांट में सेल स्थापना दिवस को यादगार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. सेक्टर-04 स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में कोविड नियम को ध्यान में रखते हुये ‘सेल दिवस दौड़’ का आयोजन किया जायेगा. बीएसएल प्रबंधन ने 2021 में खेलकूद व स्वास्थ्य को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है. इसका आगाज सेल स्थापना दिवस के मौके पर हीं सेक्टर-04 स्टेडियम से होगा. इसके लिये स्टेडियम से साल भर के कार्यक्रम को दर्शाते हुये झांकी निकलेगी.
खेलकूद व स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली झांकी में इसको दर्शाया जायेगा कि साल भर क्या होगा और क्यों? यह झांकी सभी सेक्टरों से होकर गुजरेगी. खेलकूद व स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूप-रेखा बीएसएल प्रबंधन ने तैयार कर ली है, जिसको सेल स्थापना दिवस के मौके पर प्रदर्शित किया जायेगा. इसमें शहर के साथ-साथ आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
24 जनवरी : सेल गौरव दिवस का कार्यक्रम
समय कार्यक्रम
10.00 कार्यक्रम का आगाज
10.02 स्वागत भाषण
10.05 सेल चेयरमैन का भाषण
सेल की विभिन्न इकाईयों के डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शन का समय
10.10 भिलाई स्टील प्लांट
10.20 बोकारो स्टील प्लांट
10.30 राउरकेला स्टील प्लांट
10.40 इस्को स्टील प्लांट
10.50 दुर्गापुर स्टील प्लांट
11.00 एसएसपी
11.10 एएसपी
11.20 वीआईएसएल
11.30 सीएफपी
11.40 सीओ
11.50 सीएमओ
12.00 आरएमडी
12.10 रांची यूनिट
12.20 कार्यक्रम संपन्न
Posted By : Guru Swarup Mishra