Loading election data...

सेल और बीएसएल के 56 हजार कर्मचारियों के वेज रिवीजन पर 17 को दिसंबर को होगी बैठक

Jharkhand News, Bokaro News, Steel Authority of India, Bokaro Steel Limited: बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन को लेकर सेल प्रबंधन व एनजेसीएस की वर्चुअल मीटिंग 17 दिसंबर को होगी. बैठक सुबह 11 बजे से होगी. बीएसएल के 9500 सहित सेल के 56 हजार कर्मचारियों का वेतन समझौता जनवरी, 2017 से लंबित है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2020 3:59 PM

Jharkhand News, Bokaro News: बोकारो (सुनील तिवारी) : बीएसएल सहित सेल कर्मियों के वेज रिवीजन को लेकर सेल प्रबंधन व एनजेसीएस की वर्चुअल मीटिंग 17 दिसंबर को होगी. बैठक सुबह 11 बजे से होगी. बीएसएल के 9500 सहित सेल के 56 हजार कर्मचारियों का वेतन समझौता जनवरी, 2017 से लंबित है.

वेतन समझौता को लेकर सेल प्रबंधन व एनजेसीएस की पहली वर्चुअल मीटिंग 9 नवंबर को हुई थी. बैठक में एनजेसीएस नेताओं ने सेल प्रबंधन के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. एनजेसीएस के नेता वेतन समझौता को लेकर बीएसएल सहित पूरे सेल में हड़ताल तक की चेतावनी दे रहे हैं.

बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक वेतन समझौता को लेकर आंदोलनरत है. उधर, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ-एचएमएस ने कहा है कि अगर कर्मी हित में सेल प्रबंधन ने फैसला नहीं लिया, तो जरूरत पड़ने पर बीएसएल सहित पूरे सेल में हड़ताल का आह्वान किया जायेगा. उधर, एनजेसीएस के साथ-साथ बीएसएल एवं सेल के कर्मी भी गुस्से में हैं.

Also Read: VIDEO: झारखंड के सारंडा में अनोखा प्रयोग, मछली मारने के लिए इलेक्ट्रिक करंट का इस्तेमाल करते हैं ग्रामीण

एनजेसीएस नेताओं का एकमत स्पष्ट रूख है कि वेतन समझौता 01 जनवरी 2017 से हीं होना चाहिए. 01 जनवरी 2017 से हीं एरियर का भी भुगतान होना चाहिए. वेतन समझौता पांच साल पर किया जाये.

उधर, सेल प्रबंधन ने भी स्पष्ट रूप से बोल दिया है कि एक जनवरी 2017 से वेतन समझौता लागू नहीं कर सकते और न हीं एरियर दे सकते हैं. अब देखने वाली बात यह है कि ऊंट किस करवट बैठता है. कारण, एनजेसीएस नेता अभी एकमत नजर आ रहे हैं.

Also Read: Vivah Shubh Muhurat 2021: शादी की प्लानिंग कर रहे हैं, तो गर्मी की छुट्टियों में तय करें डेट, अप्रैल से बजने लगेगी शहनाई, जानें कब है सबसे अच्छा मुहूर्त

Posted By : Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version