SAIL अध्यक्ष सोमा मंडल से प्रतिनिधिमंडल की मांग, बोकारो के विस्थापितों को भर्तियों में मिले उम्र में छूट

Jharkhand News : जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने भी श्रीमती मंडल से मुलाकात कर 18 सूत्री मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि सेल की सभी यूनिट में यूनियन का चुनाव होता रहा है. विजेता यूनियन को ही एनजेसीएस में भेजा जाता है. जबकि बीएसएल में ऐसा नहीं होता है.

By Guru Swarup Mishra | September 11, 2022 6:24 AM

Jharkhand News : बोकारो : धनबाद सांसद पीएन सिंह के निर्देश पर एक प्रतिनिधिमंडल सेल की अध्यक्ष सोमा मंडल से मिला और ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि बीएसएल के बेकार पड़े भवनों का सदुपयोग होना चाहिए. इसके साथ ही सीएसआर की राशि से कम से कम चार विद्यालयों का संचालन हो. इससे बच्चों का भविष्य सुधरेगा. केंद्र सरकार की इकाईयों में कोविड काल के आधार पर नयी बहाली में उम्र सीमा में छूट दी जा रही है. इसलिए बोकारो के विस्थापित युवाओं को भी भर्तियों में उम्र की छूट मिलनी चाहिए. जिनके पूर्वजों ने प्लांट के लिए जमीन दे दी, उनका ख्याल रखने की प्राथमिकता होनी चाहिए.

18 सूत्री मांग पत्र सौंपा

ज्ञापन के जरिए मांग की गयी है कि शहरी क्षेत्र व आवासीय भवन को अतिक्रमण मुक्त कराने व ठेका मजदूरों को साल में एक बार प्रोत्साहन राशि देने की बात भी कही गयी. मौके पर बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश समेत अशोक कुमार वर्मा, कमलेश राय, विद्यासागर सिंह, अनिल सिंह व अन्य मौजूद थे. दूसरी ओर जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने भी श्रीमती मंडल से मुलाकात कर 18 सूत्री मांग पत्र सौंपा. उन्होंने कहा कि सेल की सभी यूनिट में यूनियन का चुनाव होता रहा है. विजेता यूनियन को ही एनजेसीएस में भेजा जाता है. जबकि बीएसएल में ऐसा नहीं होता है. यह लोकतंत्र का गला घोटने जैसा है. उन्होंने कहा कि मुनाफा के अनुरूप इस्पातकर्मी को 65 हजार व ठेकाकर्मियों 8.30% का एक्सग्रेसिया/ बोनस मिलना चाहिए. मौके पर संयुक्त महामंत्री एसके सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

सुप्रीम कोर्ट के जज को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एमआर साह व झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन देवघर जाने के क्रम में शनिवार की शाम बोकारो के पेटरवार स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में रुके. यहां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुमारी रंजना अस्थाना, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा सहित अन्य वरीय न्यायिक एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. सुप्रीम कोर्ट के जज को सार्जेंट विमल चंद्रवंशी के नेतृत्व में महिला सशत्र बल की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस मौके पर श्री साह व उनकी पत्नी डिंपी साह ने पौधरोपण किया. मौके पर मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, यातायात डीएसपी पूनम मिंज, ओएसडी विवेक कुमार, सार्जेंट मेजर अजित कुमार झा, बेरमो एसडीओ अनंत कुमार, बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया, सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी विनय कुमार, रेंजर अरुण कुमार, चिकित्सा प्रभारी कुंदन राज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version