13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SAIL अध्यक्ष सोमा मंडल ने BSL के परफॉरमेंस की समीक्षा की, वित्तीय वर्ष के शेष अवधि की बनायी योजना

दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची सेल अध्यक्ष सोमा मंडल ने बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया. इस दौरान BSL के परफॉरमेंस की समीक्षा करते हुए वित्तीय वर्ष के शेष अवधि की योजना बनायी. उन्होंने सेल फुटबॉल अकादमी छात्रावास का दौरा करते हुए कैडेट्स से बातचीत भी की.

Undefined
Sail अध्यक्ष सोमा मंडल ने bsl के परफॉरमेंस की समीक्षा की, वित्तीय वर्ष के शेष अवधि की बनायी योजना 7
दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची सेल अध्यक्ष सोमा मंडल

सेल (SAIL) अध्यक्ष सोमा मंडल (Soma Mandal) दो दिवसीय बाकारो दौरे पर बोकारो पहुंचीं. उन्होंने जैविक उद्यान सेक्टर चार में पौधरोपण के साथ बोकारो दौरे की शुरूआत की. जगन्नाथ मंदिर सेक्टर चार में पूजा-अर्चना करने के बाद बोकारो स्टील प्लांट का भ्रमण किया.

Undefined
Sail अध्यक्ष सोमा मंडल ने bsl के परफॉरमेंस की समीक्षा की, वित्तीय वर्ष के शेष अवधि की बनायी योजना 8
स्थापना के पचास वर्ष पूरा कर स्वर्ण जयंती मना रहा है बैटरी नंबर चार

प्लांट दौरे के दौरान सेल अध्यक्ष ने सबसे पहले कोक ओवन विभाग पहुंची. इसका बैटरी नंबर चार शुक्रवार को अपनी स्थापना के पचास वर्ष पूरा कर अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है. श्रीमती मंडल ने ब्लास्ट फर्नेस चार का लाइट-अप किया. इसका अभियान मरम्मत पूरा हो गया है. इसमें कई नई सुविधाएं जोड़ी गयी हैं.

Undefined
Sail अध्यक्ष सोमा मंडल ने bsl के परफॉरमेंस की समीक्षा की, वित्तीय वर्ष के शेष अवधि की बनायी योजना 9
स्लैब कॉस्टर एरिया एसएमएस-2 कंवर्टर एरिया का भी किया दौरा

सेल अध्यक्ष ने एसएमएस-न्यू (एसएमएस -1) के स्लैब कॉस्टर एरिया का दौरा किया, जिसकी कमीशनिंग गत वर्ष हुई थी. प्लांट दौरे के क्रम में सेल अध्यक्ष ने एसएमएस-2 कन्वर्टर एरिया का दौरा भी किया. श्रीमती मंडल जिस-जिस विभाग में गयी, वहां-वहां के कर्मियों-अधिकारियों ने उनका स्वागत गर्मजोशी से किया.

Undefined
Sail अध्यक्ष सोमा मंडल ने bsl के परफॉरमेंस की समीक्षा की, वित्तीय वर्ष के शेष अवधि की बनायी योजना 10
ईआरपी की नयी सुविधाओं से अवगत हुई सेल अध्यक्ष

संयंत्र दौरे के बाद श्रीमती मंडल इस्पात भवन स्थित ईआरपी डाटा सेंटर पहुंची. यहां उन्हें ईआरपी में की गयी नयी सुविधाओं से अवगत कराया गया. इसके बाद उन्होंने सेल फुटबॉल अकादमी छात्रावास का दौरा किया और कैडेटों से बातचीत की. अकादमी के खिलाड़ी उनसे मिलकर उत्साहित थे.

Undefined
Sail अध्यक्ष सोमा मंडल ने bsl के परफॉरमेंस की समीक्षा की, वित्तीय वर्ष के शेष अवधि की बनायी योजना 11
सेल अध्यक्ष ने बीएसएल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देर शाम तक बैठकें की

सेल अध्यक्ष के साथ निदेशक प्रभारी बीएसएल अमरेंदु प्रकाश, ईडी की टीम व अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. दोपहर बाद सेल अध्यक्ष ने संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देर शाम तक बैठकें की. प्लांट के अब तक परफॉरमेंस की समीक्षा की गयी. इस वित्तीय वर्ष के शेष अवधि के प्लानिंग पर चर्चा हुई.

Undefined
Sail अध्यक्ष सोमा मंडल ने bsl के परफॉरमेंस की समीक्षा की, वित्तीय वर्ष के शेष अवधि की बनायी योजना 12
शनिवार को एसआरयू का करेंगी भ्रमण

इन बैठकों के दौरान सेल के निदेशक (तकनीकी, परियोजना और कच्चा माल) एके सिंह सहित निदेशक प्रभारी बीएसएल, ईडी, सीजीएम, विभागध्यक्ष व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे. सेल अध्यक्ष 10 सितंबर को बोकारो से रवाना होंगी. वह एसआरयू के भंडारीदह व रामगढ़ यूनिट जायेंगी.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें