Jharkhand News : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की अध्यक्ष सोमा मंडल ने शनिवार को बोकारो के भंडारीदह स्थित सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट का दौरा किया. उनके साथ बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश व एसआरयू के इडी प्रसन्न कुमार रथ भी थे. सेल अध्यक्ष ने क्रशर एरिया, मिल हाउस, मंडगन मास सेक्शन, कांस्टेबल, क्लीन आदि विभागों में कार्यों की जानकारी ली. इस क्रम में प्लांट में उपयोग किये रिजेक्ट बैग का ढेर देख कर इसे हटाने की बात कही. अधिकारियों से कहा कि प्लांट के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण को लेकर तुरंत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना कर भेजें.
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की अध्यक्ष सोमा मंडल ने कहा कि हाई केपीसीटी के ब्लास्ट फर्नेस मडगन मास तैयार करने को लेकर जिस मशीन व टेक्नोलॉजी की आवश्यकता है, उस पर शीघ्र काम करें, ताकि स्टील प्लांटों को रीफ्रैक्ट्रीज माल दे सकें. एसआरयू के अधिकारियों ने बताया कि हाई केपीसीटी के ब्लास्ट फर्नेस मडगन मास तैयार करने को लेकर फ्रांस की कंपनी टीआरपी के साथ टेक्नोलॉजी को लेकर बातचीत चल रही है. सेल अध्यक्ष ने प्लांट परिसर में पौधरोपण भी किया.
Also Read: PM नरेंद्र मोदी करेंगे हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड प्लांट का उद्घाटन, 15 सितंबर से होगी टेस्टिंग
इस मौके पर एसआरयू के सीजीएम (पीएंडए) निरंजन कुमार, जीएम (फाइनेंस ) एके पाल, जीएम इंचार्ज बीबी कांता, जीएम (वित्त व लेखा) जेटी रघु, डीजीएम (यांत्रिक एवं कार्मिक व प्रशासनिक) आलोक सिंह, डीजीएम (संकार्य) सोमनाथ सेन आदि अधिकारी उपस्थित थे. सेल अध्यक्ष यहां लगभग एक घंटा रुकने के बाद सड़क मार्ग से एसआरयू रांची रोड व इफिको प्लांट के लिए निकलीं. बताते चले कि भारत रिफैक्ट्रीज लिमिटेड (बीआरएल) से सेल में मर्जर के बाद पहली बार सेल अध्यक्ष यहां के दौरा पर पहुंची थीं.