सेल ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम किये जारी
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी के इबीआइटीडीए में पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि, जो कंपनी के कोर प्रदर्शन के नियमित गति से जारी रहने का संकेत
बोकारो. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने गुरुवार की शाम 30 जून 2024 को समाप्त हुई पहली तिमाही के अपने वित्तीय परिणाम जारी किए. वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के दौरान कंपनी के इबीआइटीडीए में पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 15 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई, जो कंपनी के कोर प्रदर्शन के नियमित गति से जारी रहने का संकेत है. स्थिर प्रदर्शन में नियमति वृद्धि का संकेत है. हालांकि, सस्ते आयात के चलते घरेलू इस्पात बाजार में शुद्ध विक्रय आय (एनएसआर) में गिरावट देखने को मिली, जिससे परिचालन से होने वाला कारोबार प्रभावित हुआ. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही का मुनाफ़ा शुद्ध विक्रय आय में गिरावट और अप्रत्याशित मदों से संबंधित समायोजन के चलते प्रभावित हुआ.
सेल अपने उत्पादन की मात्रा बढ़ाने पर केंद्रित कर रहा ध्यान : अध्यक्ष
सेल अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश ने पहली तिमाही के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पारंपरिक और उभरते दोनों क्षेत्रों द्वारा संचालित घरेलू इस्पात की खपत में लगातार वृद्धि जारी है. इसके अलावा, हाल ही में घोषित केंद्रीय बजट के अनुसार बुनियादी ढांचा क्षेत्र में चल रहे सरकारी निवेश से विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. घरेलू इस्पात क्षेत्र के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सेल अपने उत्पादन की मात्रा बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. आने वाले समय में सस्ते आयात से पैदा होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए समुचित उपाय किए जाने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है