सेल : विभिन्न ट्रेड्स में मैनेजमेंट ट्रेनी के 249 पदों पर होगी बहाली
आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई, असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर पोस्टिंग
वरीय संवाददाता, बोकारो.
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल में विभिन्न ट्रेड्स में मैनेजमेंट ट्रेनी के 249 पदों पर बहाली होगी. मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग सहित कई ट्रेड्स में एलिजिबल कैंडिडेट्स को रिक्रूट किया जायेगा. मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियली नोटिफिकेशन जारी हो चुका है. सेल की ऑफिशियली वेबसाइट www.sailcareers.com पर ऑनलाइन आवेदन शुरू है. आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई है. एक साल की ट्रेनिंग के दौरान पे स्केल 50,000-01,60,000 तक होगा. ट्रेनिंग के बाद असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर पोस्टिंग (60,000-01,80,000) मिलेगी. रिक्रूट होने के लिए अभ्यर्थियों के पास बीई और बीटेक इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. यह डिग्री 65 परसेंट अंकों के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिए. इसके साथ ही GATE 2024 स्कोर कार्ड भी होना आवश्यक है. कैंडिडेट्स की मिनिमम एज 18 साल और मैक्सिमम एज 28 इयर तक होना चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जायेगी. इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों से फीस ली जायेगी. इसमें जनरल, ओबीसी इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए सात सौ रुपए प्रोसेसिंग फीस रखी गयी है, जबकि एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए दो सौ रुपए फीस तय की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है