दिव्यांग मतदाताओं के लिए सक्षम एप बनेगा मददगार

लोकसभा चुनाव की तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 11:56 PM

बोकारो. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं. दिव्यांगजनों के लिए मताधिकार का उपयोग सहज व सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से सक्षम एप बनाया है. यह एप दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के लिए एक उपकरण है. दिव्यांग्जन मतदाता इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की ओर से प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए एप का उपयोग कर सकते हैं. यह जानकारी शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी है.

मतदाताओं द्वारा एप के बढ़ते उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन, लेआउट, इंटरफेस व सुविधाओं को नया रूप दिया गया है. सक्षम एप के इंटरफेस को उपयोगकर्ता के लिए अधिक अनुकूल बनाया गया है. इसमें उपयोगकर्ता स्क्रीन रीडर, टेक्स्ट टू स्पीच सेवा, दृश्यता संवर्द्धन, रंग समायोजन आदि के माध्यम से एप को नेविगेट कर सकता है. दिव्यांगजन मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर मतदान के दिन पिक एंड ड्रॉप सुविधा का लाभ के लिए एप का उपयोग कर सकते हैं. एप को चार श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें पंजीकरण, सुविधाएं, खोज, सूचना व शिकायत शामिल है.

एप में विकल्प :

नये मतदाता पंजीकरण के लिए अनुरोध, दिव्यांगजन के रूप में चिन्हित करने के लिए अनुरोध, प्रवास के लिए अनुरोध : एक स्थान से दूसरे स्थान पर वोट का स्थानांतरण, सुधार व हटाने के लिए अनुरोध, चुनावी (आधार) प्रमाणीकरण के लिए अनुरोध, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं के संबंध में जानें, व्हील चेयर के लिए अनुरोध, पिक एंड ड्रॉप के लिए, संपर्क करें, सहायता के लिए अनुरोध, मतदाता सूची में अपना नाम खोजें, अपने मतदान केंद्र को जानें, बूथ लोकेटर व स्तर पर निगरानी, अपने उम्मीदवारों को जानें, शिकायतें दर्ज करें व लेख पढ़ें-देखें, अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न व गैलरी, अभिगम्यता संबंधी ऑडियो वीडियो.

Next Article

Exit mobile version