वाहन के धक्के से सेल्समैन की मौत, लोगों ने की सड़क जाम

वाहन के धक्के से सेल्समैन की मौत, लोगों ने की सड़क जाम

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 6:02 PM

फुसरो. मंगलवार की देर शाम बेरमो थाना क्षेत्र में फुसरो फ्लाई ओवर पर बेलगाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृत मिट्ठू ठाकुर (55 वर्ष) फुसरो के ब्लॉक कॉलोनी में किराये के घर में रहते थे तथा किसी कंपनी में सेल्समैन का काम करता था. वह बाइक (जेएच 09 बीए 7575) से फुसरो से मकोली की तरफ जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन की धक्का मार दिया. सूचना मिलने पर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले कर उसे सीसीएल ढोरी के केंद्रीय अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया. मृतक की पत्नी सहित परिजन अस्पताल पहुंचे और रो-रो कर बुरा हाल था. इधर, घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दी. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version