चटनियांबागी के 10 और लोगों का लिया सैंपल, भेजे गये आइसोलेशन में
गोमिया ; गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पूर्वी पंचायत के चटनियांबागी में एक कोरोना संक्रमित की मौत और दो मरीज मिलने के बाद सोमवार को सीएचसी गोमिया के प्रभारी डॉ हॉलेन बारला ने संक्रमितों के परिजनों समेत कुल 10 लोगों का सैंपल लिया. सैंपल जांच के लिए रांची भेजे जायेंगे. इन सभी लोगों को पिट्स मॉडर्न […]
गोमिया ; गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म पूर्वी पंचायत के चटनियांबागी में एक कोरोना संक्रमित की मौत और दो मरीज मिलने के बाद सोमवार को सीएचसी गोमिया के प्रभारी डॉ हॉलेन बारला ने संक्रमितों के परिजनों समेत कुल 10 लोगों का सैंपल लिया. सैंपल जांच के लिए रांची भेजे जायेंगे.
इन सभी लोगों को पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में बनाये गये आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. चटनियांबागी के 31 लोगों का सैंपल पहले ही लिया गया था. इसमें से 26 लोगों की जांच रिपोर्ट रविवार की शाम आयी थी, जिसमें दो कोरोना पॉजिटिव मिले. पांच लोगों की रिपोर्ट अभी बाकी है.