फुसरो नप के सफाई कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस
फुसरो नप के सफाई कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस
फुसरो. फुसरो नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने मंगलवार की देर शाम को छह सूत्री मांगों को लेकर झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले फुसरो बाजार में मशाल जुलूस निकाला. छोटू राम व संतोष राम ने कहा कि राज्य सरकार सफाई कर्मचारियों को उनके अधिकार से वंचित कर रही है. पूर्व में सफाई कर्मचारियों को स्थायी करने का आश्वासन दिया गया था. इस पर अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. मांगों को पूरी नहीं किया गया तो आंदोलन और आगे बढ़ेगा. फेडरेशन के आह्वान पर छह अगस्त को स्थानीय विधायक के आवास के समक्ष धरना प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपा जायेगा. 12 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष मांगों को लेकर राज्यस्तरीय प्रदर्शन और 23 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. मौके पर राजेंद्र राम, राजू हरि, धीरज राम, राजेश कुमार, मनोज राम, अक्षय कुमार, साहिल कुमार, सतीश कुमार, राजकुमार, विजय राम, सावन कुमार, अजय कुमार, जितेंद्र राम, योगेश राम, विक्की हरि, रोशन कुमार आदि मौजूद थे. ये हैं मांगें : निकाय में कार्यरम श्रमिक, दैनिक कर्मी व मानदेय कर्मी की सेवा नियमित की जाये, निकाय कर्मी के वेतन भुगतान के लिए सरकार अपने स्तर से शत प्रतिशत आवंटन निर्गत करे, निकाय में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों का तमाम सेवानिवृत्ति लाभ का भुगतान सरकार अपने कोष से करे, निकाय निगम के उच्च पदों पर निकाय कर्मियों से ही प्रोन्नति प्रदान की जाये, आउटसोर्सिंग मजदूरों की मजदूरी का भुगतान सरकार करे, जीवन बीमा व चिकित्सा का लाभ राज्य सरकार दे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है