BOKARO NEWS : लुगुबुरु में संताल सरना धर्म महासम्मेलन आज से
BOKARO NEWS : लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ ललपनिया में बुधवार से तीन दिवसीय 24वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन शुरू होगा.
महुआटांड़. लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ ललपनिया में बुधवार से तीन दिवसीय 24वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन शुरू होगा. शुक्रवार को मुख्य कार्यक्रम होगा. इस आयोजन में पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसे देखते हुए आयोजन समिति व जिला प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह मेडिकल कैंप, पानी टैंकर, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था की जा रही है. ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष फोकस है. आधा दर्जन से अधिक पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. चिह्नित पोस्ट में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बलों की मौजूदगी के साथ समिति की ओर से वोलेंटियर्स रहेंगे. क्षेत्र के साज-सज्जा व सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है. आयोजन समिति द्वारा लगभग एक लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल का भव्य पंडाल बनाया गया है. प्रसाद सामग्री, पारंपरिक परिधान, किताबें, वाद्य यंत्र समेत दर्जनों वेराइटी के सैकड़ों स्टॉल लगाये जा रहे हैं. होटल, मिठाई, बर्तन, औजार, फास्ट फूड व अन्य सामग्रियों की 500 दुकानें लग रही हैं. ऑफिसर्स क्लब में समिति द्वारा 72 घंटे चलने वाला भंडारा लगाया जायेगा. सामुदायिक सांस्कृतिक विकास भवन में भी श्रद्धालुओं के रहने व खाने का इंतजाम किया गया है. टीटीपीएस के सामुदायिक भवन में भी श्रद्धालुओं को ठहराया जायेगा. टीटीपीएस प्रबंधन द्वारा भी समिति व जिला प्रशासन को सहयोग किया जा रहा है. दोरबार चट्टानी, श्यामली गेस्ट हाउस सहित विभन्नि चौक चौराहों पर जिला प्रशासन की ओर से विद्युत सजावट की गयी है. दर्जनों सीसीटीवी कैमरे जगह-जगह लगवाये जा रहे हैं. मंगलवार को बीडीओ गोमिया महादेव कुमार महतो और सीओ आफताब आलम ने तैयारियों का जायजा लिया. टेंट सिटी, हेलीपेड और दोरबार चट्टानी में तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन, सचिव लोबिन मुर्मू सहित सभी पदाधिकारी और सदस्य भी तैयारियों में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है