गायकी के क्षेत्र में उदीयमान कलाकार है गोमिया का मनोज
गोमिया : कोरोना संक्रमण के नक्शे पर हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित गोमिया के चटनियांबागी के संदर्भ में साड़म की भी चर्चा होने लगी. इस साड़म की एक दूसरी पहचान भी आनेवाले दिनों में बोकारो का गौरव बनेगी. साड़म के मनोज चंचल को बॉलीवुड की गायिका नेहा कक्कड़ के साथ इंटरनेट में ‘मिले हो तुम […]
गोमिया : कोरोना संक्रमण के नक्शे पर हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित गोमिया के चटनियांबागी के संदर्भ में साड़म की भी चर्चा होने लगी. इस साड़म की एक दूसरी पहचान भी आनेवाले दिनों में बोकारो का गौरव बनेगी. साड़म के मनोज चंचल को बॉलीवुड की गायिका नेहा कक्कड़ के साथ इंटरनेट में ‘मिले हो तुम हमको बड़े नसीबों से…’ गाने के मिले मौके ने चर्चा में ला दिया है. सामान्य परिवार के मनोज के गायन के जुनून ने उसे यह मुकाम दिलाया है.
क्षेत्रीय भाषाओं में गायन ने दी लोकप्रियता : अपनी सुरीली आवाज से रांची, जमशेदपुर, धनबाद के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के कई शहरों में हिंदी, बांग्ला, खोरठा, भोजपुरी में गीत गाकर मनोज ने काफी वाहवाही पायी है. फिलहाल मनोज इंटरनेट के जरिये कई नामचीन गायकों के साथ गीत प्रस्तुत कर रहे हैं. मनोज इसका श्रेय अपने गुरु श्रीकांत भट्टाचार्य को देते हैं. उनका कहना है कि बड़ों का आशीर्वाद मिले तो निश्चित ही सफलता मिलेगी. वह अशोक पांडेय से शास्त्रीय संगीत सीख रहा है.