फुसरो. बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में सोमवार को सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों, क्लबों और चौक-चौराहों में बनाये गये पंडालों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा प्रतिमा स्थापित कर की गयी. लोगों ने घरों में भी पूजा की. पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं, युवक-युवतियों और बच्चों में उत्साह दिखा. भक्ति गीतों से क्षेत्र गुंजायमान रहा. मां के दर्शन व प्रसाद लेने के लिए दिन भर श्रद्धालु पहुंचते रहे.
फुसरो बाजार, करगली गेट, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, सुभाष नगर, जवाहर नगर, सेंट्रल कॉलोनी, नया रोड फुसरो, सिंह नगर, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली, बेरमो सीम डीवीसी, ढोरी बस्ती सोतारडीह, रेहवाघाट, सिंगारबेडा, कदमाडीह, घुटियाटांड़, बालूबैंकर, भेड़मुक्का, बड़कीटांड़, पटेलनगर सहित पिछरी, अंगवाली, चलकरी आदि कई स्थानों में मां सरस्वती की पूजा की गयी. झब्बू सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज, झब्बू सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज, भरत सिंह पब्लिक स्कूल फुसरो, रूक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल फुसरो, नर्चर किड्स स्कूल करगली, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी, राम बिलास प्लस टू विद्यालय बेरमो, अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो, मध्य विद्यालय ढोरी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ढोरी, राम रतन हाई स्कूल ढोरी, द विंसी स्कूल ढोरी, सैनिक पब्लिक स्कूल फुसरो, अभ्यास कोचिंग फुसरो, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र ढोरी, शुभम क्लासेज सुभाषनगर, आदर्श उच्च विद्यालय पिछरी में भी पूजा हुई.बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग, सरदार पटेल स्कूल ऑफ लर्निंग, डीवीसी जमा दो उच्च विद्यालय, शंकर उमवि, बेसिक स्कूल, वेटगे पब्लिक स्कूल, सीसीएल फेज दो स्थित उमवि में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. आइएसएल में पंडित विजय पांडेय तथा यजमान शिक्षक मिहिर झा थे. मौके पर सीसीएल गोविंदपुर के पीओ एके तिवारी, खान प्रबंधक अंजनी कुमार, एटक नेता रामेश्वर साव सहित प्राचार्य मनीष आनंद द्विवेदी, डालीया डे, सुनीता सिंह, ज्योति कुमारी, रामा शंकर राम, अरविंद सिंह, अमित कुमार, अमित सिंह, शाहीन परवीन, पूजा, अनुराधा, श्वेता, बुलटी, अंजली, मीनाक्षी, प्रमिता आदि मौजूद थे. तेनुघाट. तेनुघाट, घरवाटांड़, अलगड्डा पंचायत में छात्र-छात्राओं ने मां शारदे की पूजा धूमधाम से की. डेफोडिल पब्लिक स्कूल, अलगड्डा में आयोजित पूजा में निदेशक धनेश्वर ठाकुर, विनोद ठाकुर, सुरेश कुमार ठाकुर, रामजी ठाकुर आदि थे.
रूक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल में बाल मेला का आयोजन
रूक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल, फुसरो सीनियर विंग परिसर में में सरस्वती पूजा के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्या गीता भारती ने किया. मौके पर छात्र-छात्राओं ने विज्ञान से जुड़े मॉडल बना कर प्रस्तुत किये. छात्र-छात्राओं द्वारा बनायी पेंटिंग भी प्रदर्शित की गयी और उनके द्वारा बनाये गये व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये थे. छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर उप प्राचार्य गुरुचरण महतो, मनोज कुमार, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, फुसरो नप के पूर्व वार्ड पार्षद भरत वर्मा, अमन बरनवाल, मिथिलेश कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है