14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarkari Naukari: बीजीएच में 03 और झारखंड खदान समूह के लिए 08 चिकित्सकों की अनुबंध पर होगी बहाली

बोकारो जनरल हॉस्पिटल में 03 और झारखंड खदान समूह के लिए 08 चिकित्सक की अनुबंध पर बहाली होगी. बीएसएल प्रबंधन ने इससे संबंधित विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है. अनुबंध पर चिकित्सकों की नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगी.

सुनील तिवारी, बोकारो

Bokaro News: बोकारो जनरल हॉस्पिटल में 03 और झारखंड खदान समूह के लिए 08 चिकित्सक की अनुबंध पर बहाली होगी. बीएसएल प्रबंधन ने इससे संबंधित विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है. अनुबंध पर चिकित्सकों की नियुक्ति वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगी. सेल-बोकारो स्टील प्लांट-बोकारो जनरल हॉस्पिटल और झारखंड खदान समूह के लिए अनुबंध पर आकर्षक पारिश्रमिक के साथ चिकित्सा अधिकारी (ओएचएस) विशेषज्ञ और सुपर स्पेशलिस्ट के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए इच्छुक योग्य डॉक्टरों से आवेदन आमंत्रित किया गया है.

बीजीएच में ऐसी हैं रिक्तियां

मेडिसिन : एक

रेडियोलॉजी : एक

गैस्ट्रो : एक पद पर बहाली होगी.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे गिरिडीह, झंडा मैदान से की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत

पंजीकरण सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा

झारखंड खदान समूह (मनोहरपुर (चिरिया) अयस्क /गुआ अयस्क/ किरीबुरू लौह खदान) के लिए चिकित्सा अधिकारी (ओएचएस) एक, विशेषज्ञ- मेडिसिन एक, विशेषज्ञ- एनेस्थीसिया दो, विशेषज्ञ ऑर्थो एक, विशेषज्ञ सर्जरी दो, विशेषज्ञ – स्त्री रोग एक पद पर बहाली होगी. इस तरह खदान में कुल 8 चिकित्सकों की बहाली होगी.

यह भी जानना जरूरी

आवेदन के लिए ऊपरी आयु सीमा – 69 (08/10/2022 को) वर्ष होगी. अपेक्षित आयु, योग्यता, पारिश्रमिक और साक्षात्कार के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेजों, “वॉक-इन-इंटरव्यू” के स्थान और समय के बारे में विस्तृत विज्ञापन www.sailcareers.com पर देखा जा सकता है. साक्षात्कार की तिथि 19.10.2022 है. पंजीकरण सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा. साक्षात्कार का स्थान कार्यालय मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, बीजीएच, बोकारो स्टील सिटी, झारखण्ड होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें