Sarkari Naukri 2021, Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 मार्च से 30 मार्च 2021 तक सेना में बहाली होनी है. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. रांची जिला प्रशासन ने भी आर्मी रैली को लेकर तैयारियों का जायजा लिया, ताकि आर्मी रैली में शामिल होने वाले युवाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इसके लिए रांची नगर निगम के पदाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए. आपको बता दें कि झारखंड के युवाओं के लिए सेना में बहाली का ये सुनहरा मौका है. सभी जिलों के लिए राजधानी रांची में ही सेना में बहाली होगी.
अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) लोकेश मिश्रा ने सेना में बहाली को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में तैयारियों का जायजा कल सोमवार को लिया. इस दौरान सिटी एसपी सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी रांची सदर समीरा एस, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, एनडीसी केके अग्रवाल, ट्रैफिक डीएसपी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) लोकेश मिश्रा ने मोरहाबादी मैदान एवं आर्मी ग्राउंड में की जा रही तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया. इस दौरान सेना के पदाधिकारी से उन्होंने रैली के आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली और जिला प्रशासन के संबंधित पदाधिकारियों को तैयारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.
आर्मी रैली में आने वाले युवाओं की इंट्री, ठहरने की व्यवस्था, रिफ्रेशमेंट, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था के बारे में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जानकारी ली. कोरोना के दिशा निर्देशों के अनुपालन के लिए दोनों मैदानों में की गई व्यवस्था के बारे में भी संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मोरहाबादी मैदान में की गई बैरिकेडिंग का पदाधिकारियों ने भ्रमण कर जायजा लिया. नगर निगम के पदाधिकारी को एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने मोबाइल टॉयलेट और साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर रखने का निर्देश दिया.
झारखंड के युवाओं के लिए सेना में बहाली का ये सुनहरा मौका है. सभी जिलों के लिए राजधानी रांची में ही सेना बहाली होगी. रांची के मोरहाबादी मैदान में 10 मार्च 2021 से सेना बहाली का आयोजन किया जा रहा है. इसमें राज्य के 24 जिले के योग्य पुरुष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. बहाली के दौरान जो अभ्यर्थी उत्तीर्ण होंगे, वो मेडिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा में भाग ले पायेंगे. सभी अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज एवं एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा. अभ्यर्थी भर्ती वर्ष के दौरान केवल एक विशिष्ट श्रेणी में भाग ले सकते हैं.
सेना बहाली के दौरान अभ्यर्थी को कोरोना से संबंधित दिशा- निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. सभी अभ्यर्थियों को बहाली के दौरान मास्क, दस्ताना एवं सैनिटाइजर आवश्यक रूप से उपयोग करने का निर्देश है. बहाली में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी द्वारा कोरोना मुक्त अथवा असंक्रमित प्रमाण पत्र जो राज्य/जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 48 घंटे पूर्व जारी किया गया हो और नो रिस्क प्रमाण पत्र पेश करना आवश्यक होगा. प्रमाण पत्र का प्रारूप सेना भर्ती कार्यालय, रांची अधिसूचना में उल्लेखित किया गया है. सेना में बहाली को लेकर ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra