बोकारो: सरना धर्म कोड की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान का शक्ति प्रदर्शन, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
सुखदेव मुर्मू ने कहा कि आदिवासी गुलामों जैसी जिंदगी गुजार रहे हैं. क्योंकि इनको अब तक सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक आज़ादी नहीं मिली है.
बोकारो: सरना धर्म कोड लागू करने की मांग को लेकर शुक्रवार को आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से नयामोड़ बिरसा चौक से उपायुक्त बोकारो कार्यालय तक शक्ति प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष सुखदेव मुर्मू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बोकारो उपायुक्त जाधव विजया नारायण राव के माध्यम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन पत्र सुपुर्द किया.
जिलाध्यक्ष श्री मुर्मू ने कहा कि आदिवासी गुलामों जैसी जिंदगी गुजार रहे हैं क्योंकि इनको अब तक सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक आज़ादी नहीं मिली है. जबकि सेंगेल लंबे समय से अपनी अलग धार्मिक पहचान के लिए संघर्षरत हैं. कहा कि हर हाल में सरना धर्म कोड लागू करना होगा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को खुला ऑफर दिया है- ‘सरना धर्म कोड लागू करो और आदिवासियों का वोट लो.
सकारात्मक घोषणा नहीं होने पर होगा आंदोलन
प्रदेश संयोजक करमचंद हांसदा ने कहा कि 31 मार्च तक कोई सकारात्मक घोषणा नहीं होने पर 07 अप्रैल को आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. शक्ति प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष देवनारायण मुर्मू, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमोहन मार्डी, आनंद टुडू, जयराम सोरेन, ललीता सोरेन, विजय टुडू, गोपीनाथ मुर्मू, सविता मरांडी, कालीचरण किस्कू, संतोष मुर्मू, विजय मरांडी, जलेश्वर किस्कू, राज किशोर मुर्मू, भीम मुर्मू, जगदीश हांसदा, जागेश्वर मुर्मू, भुटेल टुडू,