सर्वेश्वरी समूह ने कल्यणेश्वर उवि में लगाया चिकित्सा शिविर

विभिन्न गांवों के दर्जनों ग्रामीण हुए लाभान्वित

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:19 AM

पिंड्राजोरा.

चास प्रखंड अंतर्गत कल्याणेश्वर उच्च विद्यालय बहादुरपुर में रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया. आयोजन समाजसेवी श्वेता सिंह व श्री सर्वेश्वरी समूह रांची और बोकारो शाखा तथा औघड़ भगवान राम आश्रम बोकारो सेक्टर 6 के संयुक्त तत्वावधान किया गया. शिविर में क्षेत्र के सोनाबाद, घटियाली, जाला, बहादुरपुर, कदुवागोड़ा, चितामी, चाकुलिया सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों ने शिविर में पहुंच कर चिकित्सा का लाभ लिया. उद्घाटन मुख्य अतिथि कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह, बोकारो सिविल सर्जन दिनेश कुमार, पीएचसी प्रभारी चास डॉ अनिल कुमार आदि ने किया. मौके पर श्वेता सिंह ने कहा कि श्री सर्वेश्वरी समूह शिविर लगा कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करता है. शिविर में अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता भी पहुंचे. शिविर में डॉ एसएन सिन्हा, डॉ अंबरीश सोनी, डॉ शंकर राजन, डॉ केके सिन्हा, डॉ उत्पल, डॉ रोहित सिंह, डॉ पंकज कुमार सिंह, डॉ पुष्पांजलि, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ ऋचा सोनी, डॉ आकांक्षा मिंज, डॉ कुमारी नीलम, डॉ शिव नारायण महतो, डॉ राकेश कुमार राय, डॉ अनिल सिंह के अलावा आयुर्वेद में डाक्टर गणेश प्रसाद, दंत चिकित्सक में डॉ सुजीत कुमार तथा जांच कर्ता में बृजभूषण गौतम कुमार आदि ने सक्रिय योगदान दिया. शिविर को सफल बनाने में बिनोद घोषाल, जयदेव दुबे, योगेश्वर महतो, जवाहर महतो, पवन कुमार झा, मानिक राय, शक्ति महथा, गोलबाबू अंसारी, भोलानाथ बाबाजी, निखिल मल्लिक, शिबू गोप, विवेक तिवारी, संजय सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा.

मारवाड़ी युवा मंच पेटरवार के शिविर में 105 लोगों ने किया रक्तदान : पेटरवार.

पेटरवार लीला जानकी मोड़ के निकट स्थित सुरेंद्र बुधिया के भवन में रविवार को मारवाड़ी युवा मंच पेटरवार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर केएम मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चास-बोकारो के सहयोग पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से 14 से 30 जून तक मनाये जा रहे रक्तदान पखवारा के तहत लगाया गया. उद्घाटन बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका सुकृति ने किया. मुखिया ने कहा कि रक्त दान महादान है. शिविर में 105 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया.

इनका रहा सहयोग :

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष स्नेह कुमार मोर, उपाध्यक्ष पीयूष बुधिया, अमित बंसल, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, रक्तदान संयोजक संकेत गोयल, हर्ष मोर, रमाकांत जोशी सहित मंच के अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य, सुरेंद्र बुधिया, प्रेम कुमार मोर, रविकांत सिंगला, सुशील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रितेश सिन्हा सहित केएम मेमोरियल के स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version