15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : पापिन कारण तारणहारा, प्यारा प्रभु जन्मा

Bokaro News : ढोरी माता तीर्थालय समेत अन्य गिरजाघरों में क्रिसमस पर जुटे लोग

Bokaro News : बुधवार को ईसाइयों के प्रमुख त्योहार क्रिसमस की धूम रही. इशा मसीह के जन्मोत्सव को लेकर जारंगडीह स्थित ढोरी माता तीर्थालय के अलावा जारंगडीह बारह नंबर, संडे बाजार गिरिजाघर व अन्य गिरिजाघरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. इसाई समुदाय से जुड़े लोगों के घर भी रोशनी से जगमगा रहे थे. ढोरी माता तीर्थालय में आकर्षक चरनी बनायी गयी. यहां मंगलवार की देर रात काफी संख्या में लोग पहुंचे तथा माता मरियम के समक्ष मत्था टेका. लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर क्रिसमस की बधाई दी. देर रात यहां प्रभु ईसा मसीह के जन्म के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. मीसा पूजा भी हुई. क्रिसमस के दिन बुधवार की सुबह से ही ढोरी माता सहित बेरमो के सभी चर्च और गिरिजाघरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. लोगों ने प्रभु यीशु के समक्ष प्रार्थना की और एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. इस अवसर पर ढोरी माता तीर्थालय के फादर माइकल लकड़ा ने कहा कि प्रभु पृथ्वी पर आकर लोगों को प्रेम के साथ जीने की बात कह गये. वह किसी एक धर्म व संप्रदाय के नहीं, बल्कि पूरी मानव जाति हैं. इसके अलावा ललपनिया के तिलैया में एजी चर्च, चंद्रपुरा के मेथोडिस्ट चर्च, गोमिया स्थित संत योसेफ चर्च, बोकारो थर्मल कार्मेल स्थित कैथोलिक चर्च में भी क्रिसमस की धूम रही.

संडे बाजार : बाइबल रीडिंग रूम में हुए कई कार्यक्रम :

बाइबल रीडिंग रूम, संडे बाजार में बुधवार को क्रिसमस के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर विशेष प्रार्थना सभा की गई. मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित झांकियां सजायी गयीं. सांता क्लॉज ने बच्चों के बीच टॉफियां, केक और उपहार बांटे. मौके पर पादरी लुकश ने संदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने हमें सारी सृष्टि से प्रेम करने और एक-दूसरे के साथ सहिष्णुता एवं सद्भाव से रहने की शिक्षा दी. उन्होंने सभी को जरूरतमंदों की सेवा और प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलाया. मौके पर हेमंत हांसदा, रोबीन सामुएल, रोलेन, जे सांगा, सागेन् कंडुलना, विशाल सिंह, संदीप हेंब्रम,आशीष मुंडा, ज्योतिका, बहमणि भेंगरा, श्वेता सिंह, सत्य इमान्यूल, बिट्टू हेंब्रम,आयुष हांसदा सहित कई लोग थे.

पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में मना क्रिसमस का जश्न :

पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया में बुधवार को प्रातः कालीन सभा के दौरान क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बच्चों ने क्रिसमस कैरोल गाये और नृत्य किये. बच्चों ने सांता क्लॉज के साथ मस्ती भी की. शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई. कक्षा छह डी के छात्र वत्सल बरनवाल ने क्रिसमस और आने वाले नये साल पर एक ज्ञानवर्धक भाषण दिया. विद्यालय की नृत्य मंडली ने नृत्य प्रस्तुति से सभी को झूमने पर विवश कर दिया. सांता क्लॉज ने छात्रों के बीच उपहार बांटे. सुजाता दास, शिल्पी श्रीवास्तव और चिन्मया भट्टाचार्य के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार प्रेम, भाईचारे, खुशी और एकता का संदेश देता है. आइइपीएल ओरिका, गोमिया के महाप्रबंधक अभिषेक विश्वास और सीएमसी के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने कहा कि हम सभी धर्म और संस्कृतियों का सम्मान करें और एक-दूसरे के साथ मिलकर रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें