डेढ़ माह से स्कूल बस की सुविधा बंद, बच्चे परेशान
डेढ़ माह से स्कूल बस की सुविधा बंद, बच्चे परेशान
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी प्रबंधन की ओर से विस्थापित गांव खेतको से डीएवी कथारा एवं स्वांग, कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल, पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया आदि जाने-आने के लिए बस की सुविधा डेढ़ माह से बंद कर दी गयी है. इसके कारण गांव के बच्चों को परेशानी हो रही है. बच्चे किसी तरह पैदल, बाइक या ऑटो से स्कूल आ-जा रहे हैं. जारंगडीह रैयत विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष इस्लाम अंसारी ने कहा कि कई बार इस संबंध में जारंगडीह पीओ से वार्ता की गयी, लेकिन परिणाम शून्य रहा. शनिवार को उन्होंने क्षेत्र के जीएम से मिल कर समस्या से अवगत कराया गया. इस पर जीएम ने अपने स्तर से जल्द ही पहल कराने का आश्वासन दिया.