बोकारो थर्मल. डीएवी कथारा व ऊपरघाट की छात्राओं के लिए पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय द्वारा प्रदत्त और डीवीसी द्वारा संचालित स्कूल बस का परिचालन पांच माह शुरू कर दिया गया है. इससे डीवीसी एवं गैर डीवीसी कर्मियों के बच्चों व अभिभावकों को राहत मिली है. जनवरी माह से खराबी आ जाने की वजह से बस का परिचालन बंद था. डीवीसी प्रबंधन फंड नहीं होने की वजह से बस की मरम्मत नहीं करा रहा था और बस पांच माह से कथारा के गैराज में खड़ी थी. बस मरम्मत कराने को लेकर प्रबुद्ध लोगों ने कई बार डीवीसी के एचओपी, डीजीएम एवं मुख्यालय कोलकाता के मेंबर सेकेट्री से फरियाद की. मेंबर सेकेट्री जॉन मथाई के निर्देश पर स्थानीय प्रबंधन ने फंड की व्यवस्था कर बस की मरम्मत करायी.
डीएवी स्वांग व केंद्रीय विद्यालय की स्कूल बस का परिचालन बंद :
दूसरी ओर ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के बाद बोकारो थर्मल से डीएवी स्वांग व केंद्रीय विद्यालय की स्कूल बस को चालू नहीं किया गया है. इससे डीवीसी कर्मियों और अन्य लोगाें के बच्चों व अभिभावकों को प्रतिदिन परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि निविदा संबंधी कुछ कारणों की वजह से ही बस का परिचालन बंद है. इस संबंध में डीवीसी एचआर के सहायक प्रबंधक एसए अशरफ ने पूछे जाने पर कहा कि मामले के निबटारा के बाद बस परिचालन शुरू हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है