Bokaro News :बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत हरिजन बस्ती ईंट भट्ठा के समीप दो बाइकों की सीधी टक्कर में छात्र दिलशाद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. Bokaro News : बोकारो थर्मल थाना अंतर्गत हरिजन बस्ती ईंट भट्ठा के समीप दो बाइकों की सीधी टक्कर में इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग स्कूल के आठवीं कक्षा का छात्र दिलशाद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार सुबह लगभग आठ बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छात्र दिलशाद काछो पंचायत के कोरियाबेड़ा निवासी अपने पिता अकबर अंसारी की बाइक लेकर बोकारो थर्मल गोविंदपुर आइएसएल आ रहा था. हरिजन बस्ती ईंट भट्ठा के पास तीखे मोड़ पर ईंट भट्ठा से कंजकिरो की ओर बाइक से जा रहे एक व्यक्ति की बाइक से दिलशाद की बाइक की सीधी टक्कर हो गयी. दोनों बाइक सवार घायल हो गये. बाइक की स्पीड और टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दोनों ही बाइक का रिम, टायर-टयूब, आगे का शॉकर तथा बाइक की हेड लाइट पूरी तरह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के दौरान ही ऊपरघाट से स्कूली बच्चों को लेकर लौट रही स्कूल बस से दोनों घायलों को डीवीसी बोकारो थर्मल हॉस्पिटल भेजा गया. हालांकि हॉस्पिटल से ईंट भट्ठा का दूसरा बाइक सवार भाग गया. जबकि छात्र दिलशाद का बायां हाथ टूट गया था और उसे सिर में गंभीर चोटें आयीं थीं. उसकी नाक एवं मुंह से ब्लड का रिसाव हो रहा था. डीवीसी हॉस्पिटल के डॉ सतीश कुमार ने घायल छात्र का प्राथमिक इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो के बीजीएच रेफर कर दिया. घायल छात्र बीजीएच के आइसीयू में बेहोशी की हालत में भर्ती है. डॉक्टरों ने 72 घंटे तक ऑब्जर्वेशन की बात कही है. घटना के बाद छात्र के परिजनों का डीवीसी हॉस्पिटल में रो–रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है