बोकारो थर्मल : दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (डीवीसी) के झारखंड और पश्चिम बंगाल के सभी स्कूल एवं शिक्षण संस्थान 16 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेंगे. इडी एचआर एके वर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए यह फैसला किया गया है. इस संबंध में सोमवार (16 मार्च, 2020) को आदेश जारी कर दिया गया है.
इधर, बोकारो थर्मल में 20 मार्च से आयोजित होने वाले ऑल डीवीसी फुटबॉल टूर्नामेंट को भी कोरोना वायरस की वजह से रद्द कर दिया गया है. प्रतियोगिता को स्थगित करते हुए डीवीसी के इडी एचआर एके शर्मा ने पत्रांक 249 के तहत आदेश निर्गत किया है. आदेश में कहा गया है कि डीवीसी के सभी प्रोजेक्टों में 31 मार्च तक सभी प्रकार के खेल आयोजनों, सामूहिक फेयरवेल, सेमिनार, प्रशिक्षण पर रोक लगा दी गयी है.
बोकारो थर्मल में आयोजित ऑल डीवीसी फुटबॉल टूर्नामेंट के स्थगित हो जाने से स्थानीय पावर प्लांट के फुटबॉल खिलाड़ियों में मायूसी है. सभी खिलाड़ी पिछले एक माह से प्रतियोगिता को लेकर प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहा रहे थे.
उधर, COVID19 के खतरे को देखते हुए बीआइटी देवघर ने 17 मार्च से अपने शैक्षणिक और अन्य सामूहिक कार्यक्रमों को 31 मार्च, 2020 तक स्थगित कर दिया है. विद्यार्थियों को सलाह दी गयी है कि वे यथाशीघ्र अपने घर चले जायें तथा स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. सभी विद्यार्थियों तथा अभिभावकों से कहा गया है कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट के जरिये वे आगे की जानकारी ले सकते हैं.