विद्यालय व सामाजिक संगठन जल्द सौंपे वॉलेंटियर्स की सूची : पीयूष

- विभिन्न विद्यालय व सामाजिक संगठन के साथ डाक मतपत्र कोषांग की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 11:14 PM

बोकारो. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को चास प्रखंड के विभिन्न सरकारी उच्च विद्यालय के प्राचार्य व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. अध्यक्षता डाक मतपत्र व पीडब्ल्यूडी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी पीयूष ने किया. श्री पीयूष ने बताया : 25 मई को मतदान होना है. तमाम मतदान केंद्र पर मतदाताओं को सुगम मतदान का माहौल देना है. मतदाताओं की सहूलियत को लेकर उच्च विद्यालयों के 14-18 वर्ष के बच्चों को वॉलेंटियर (स्वयं सेवक) के रूप प्रतिनियुक्त किया जाना है. बच्चें अपने विद्यालय के मतदान केंद्र में ही वॉलेंटियर का कार्य करेंगे. कई विद्यालयों से ऐसे बच्चों की सूची प्राप्त हो गयी है, जबकि कुछ विद्यालय समेत एनएसएस, एनसीसी, एनकेएस, केजीबीएस आदि से अबतक सूची प्राप्त नहीं हुई है. ऐसे विद्यालय व संगठन जल्द सूची उपलब्ध करायें. बैठक में वॉलेंटियर्स के कार्य दायित्व के संबंध में विस्तार से बताया गया. वोलेंटियर्स को परिचय पत्र व निर्वाचन कार्य में सहयोग के लिए प्रमाण पत्र भी जिला प्रशासन की ओर से दी जायेगी. चिन्हित बच्चों को वोलेंटियर्स के कार्य-दायित्व से अवगत कराने को विद्यालय प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया. 85 प्लस आयु वर्ग व 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगजनों को होम वोटिंग की सुविधा (पोस्टल बैलेट के माध्यम से) के संबंध में जानकारी दी गयी. पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया व लाभुक मतदाताओं के बारे में बताया गया. मौके पर महाप्रबंधक शिक्षा बीएसएल बोकारो, एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर 19 झारखंड बटालियन, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक, बीएस सिटी कॉलेज बोकारो, चास कॉलेज चास के प्रतिनिधि, प्लस टू उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के वार्डन व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version