जुलूस के रूट चार्ट का एसडीएम ने किया निरीक्षण
जुलूस के रूट चार्ट का एसडीएम ने किया निरीक्षण
फुसरो. बेरमो एसडीएम अशोक कुमार ने सोमवार को फुसरो शहर में रामनवमी को लेकर विधि व्यवस्था व जुलूस के रूट चार्ट का निरीक्षण किया. बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार से विधि व्यवस्था की जानकारी ली. अखाड़ा समितियों के सदस्यों को कई निर्देश दिये. कहा कि संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया जा रहा है. यहां मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे. संवेदनशील स्थानों पर जुलूस और अखाड़ा पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. वीडियोग्राफी के अलावा ड्रोन कैमरे से भी भीड़ पर नजर रखी जायेगी. फुसरो बाजार के दुकानदारों द्वारा लगाये गये सीसीटीवी कैमराें को भी चालू रखने का निर्देश दिया गया. एसडीएम ने पुराना बीडीओ ऑफिस में बनाये गये कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. मौके पर बेरमो सीओ संजीत सिंह, फुसरो नप प्रशासक गोपेश कुंभकार, राजीव कुमार सिंह, अनुज कुमार, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.