Jharkhand News : बोकारो में एसडीओ ने विद्यार्थियों को दिया मंत्र, लीडरशिप में मूल्यों व कर्तव्यों पर दें विशेष ध्यान

डीपीएस चास में एसडीओ ने छात्रों को मूल्यों और कर्तव्यों पर विशेष ध्यान देने को कहा. एसडीओ ने इस दौरान आईआईटी में पढ़ाई के अपने अनुभव साझा किया.

By Kunal Kishore | August 8, 2024 9:01 PM

बोकारो : डीपीएस चास में गुरुवार को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए बैज अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि चास एसडीओ ओमप्रकाश गुप्ता ने नये छात्र परिषद सदस्यों को बैज व सैश प्रदान किया. छात्रों को उनकी भूमिकाओं व जिम्मेवारियों की जानकारियां दी गयी. मुख्य अतिथि ओमप्रकाश गुप्ता ने नवनियुक्त परिषद को अपना काम परिश्रम व जिम्मेदारी के साथ करने की सलाह दी. अपने आइआइटी की पढ़ाई के दिनों के अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने प्रशासनिक यात्रा तक का वर्णन किया. कहा कि लीडरशिप में मूल्यों व कर्तव्यों पर विशेष ध्यान देना चाहिए. अपने ध्यान को लक्ष्य पर निर्धारित करें. दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखें. अनुशासन में रहे.

कर्तव्यों को निष्पक्षता व सत्यनिष्ठा के साथ निभायें छात्र-परिषद

अपने संदेश में विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा कि नेतृत्व जिम्मेदारियों के साथ आता है. उन्होंने नये परिषद सदस्यों को ईमानदारी व समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का संदेश देते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों को निष्पक्षता व सत्यनिष्ठा के साथ निभायें. प्रभारी प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे ने कहा : डीपीएस-चास छात्रों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के कार्य के लिए प्रतिबद्ध है.

दीप्तांशु प्रकाश हेड ब्वॉय व तनुश्री हांसदा बनीं हेड गर्ल

समारोह के दौरान कक्षा 12वीं से दीप्तांशु प्रकाश को हेड ब्वॉय व तनुश्री हांसदा को हेड गर्ल के रूप में शपथ दिलायी गयी. हर्ष कुमार (कक्षा 11 वीं) को वाइस हेड ब्वॉय, सृष्टि अग्रवाल (कक्षा 11 वीं) को वाइस हेड गर्ल, कक्षा-9 वीं की साक्षी कुमारी को सांस्कृतिक सचिव, कक्षा-9 वीं की अक्षरा कुमारी को साहित्यिक सचिव व राज टुडू को खेल सचिव के रूप में शपथ दिलायी गयी. कक्षा 11 वीं की सौम्या कुमारी, सूरज नंदन प्रसाद सुधांशु, अमित कुमार महतो व सागर कुमार सोनी को क्रमशः गंगा, यमुना, चेनाब व सतलज सदन का कैप्टन चुना गया. स्कूल के चार सदनों में से प्रत्येक ने वाइस कैप्टन और दो प्रीफेक्ट का भी चयन किया. नवनियुक्त विद्यार्थी परिषद ने स्कूल के आदर्श वाक्य ‘स्वयं से पहले सेवा’ को उच्च सम्मान में बनाये रखने के महत्व पर जोर दिया.

प्रो वाइस चेयरमैन व डीएस मेमोरियल सोसाइटी चास के सचिव ने दी बधाई

विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस सुदेशना सिन्हा ने नवनियुक्त विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को बधाई दी. विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन एन मुरलीधरन व डीएस मेमोरियल सोसाइटी चास के सचिव सुरेश अग्रवाल ने भी नवनियुक्त छात्र परिषद को शुभकामनाएं दी. धन्यवाद ज्ञापन पूर्व हेड बाय दीप्तांशु प्रकाश ने दिया. संचालन कक्षा सातवीं के दक्षेष गोस्वामी व मनीषा कुमारी ने की. स्कूल के सभी विद्यार्थी मौजूद थे.

Also Read : बोकारो के भारत एकता कॉलोनी में मिले एके-47 की जांच करेगी एनआइए, रडार पर बिहार के एक दर्जन अपराधी

Next Article

Exit mobile version