24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News: जरवा के जंगल में नक्सलियों विरुद्ध दूसरे दिन भी चला सर्च अभियान

Bokaro News: नावाडीह प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ऊपरघाट स्थित पोखरिया पंचायत के ग्राम बंशी गांव अंतर्गत जरवा के जंगलों में पुलिस, आरपीएफ व जैप पुलिस ने गुरुवार को भी सर्च अभियान चलाया. सूत्रों की मानें तो नक्सलियों द्वारा छिपायें गये अन्य हथियारों और सामामों की तलाश की जा रही है.

इधर, मुठभेड़ में एक नक्सली के घायल होने की सूचना पर पुलिस ने जंगलों में सर्च अभियान चलाया. जरवा बस्ती, बंसी, हरलाडीह सहित आसपास के गांवों में बुधवार को हुई नक्सली मुठभेड़ चर्चा का विषय बनी रही. जरवा बस्ती की सरोधनी देवी अपने पति की राह देखती रही. बता दें कि सरोधनी देवी के पति होपन हेंब्रम बुधवार की सुबह बकरियों का चारा लेने जरवा जंगल गया था जो नहीं लौटा. सरोजनी देवी ने पुलिस से गुहार लगायी है कि उसका पति निर्दोष है उसे छोड़ दिया जाए. उनकी दो छोटी बेटियां हैं और घर का वह इकलौता कमाने वाला सदस्य है. इधर पैक नारायणपुर थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने कहा कि होपन हेंब्रम फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि बुधवार सुबह जरवा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के मुठभेड़ में एरिया कमांडर रणविजय की पत्नि नक्सली शांति देवी और मनोज टूडू की मौत हो गई थी. इधर, मारे गये दोनो नक्सलियों का पोस्टमार्टम कराने के बाद बोकारो स्थित एक अस्पताल के मॉर्चरी में रखे जाने की सूचना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें