जैनामोड़. जैनामोड़ स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का द्वितीय वार्षिकोत्सव समारोह सोमवार को हवन पूजन व महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया. आचार्य पंडित नारायण उपाध्याय ने हवन कराया. श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ कर भगवान हनुमान से बल, बुद्धि व विद्या का आशीर्वाद मांगा. मंदिर समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक मंडल ने सफल आयोजन के लिए कार्यकर्ताओं व लोगों को बधाई दी. मौके पर सचिव विकास कुमार प्रजापति, कोषाध्यक्ष नीलकंठ मंडल, भाजपा जिला मंत्री सुभाष चंद्र महतो, हीरालाल सिपाही, देवमनी तिवारी, माथुर सिंह, रवि शंकर कुमार, राजू तिवारी, जुगानी पांडेय, छोटू तिवारी, सत्यनारायण भगत, संजय कुमार, मोहन कुमार, नवीन गर्ग, कैलाश गर्ग, सज्जन गोयल, सतीश अग्रवाल, सुमन जयसवाल, राजू बुधिया, रामविलास मंडल, पंसस कवि शरण बरनवाल आदि मौजूद थे. डालमिया भारत फाउंडेशन ने गोड़ाबली में शुरू कराये पांच व्यवसाय बालीडीह. डालमिया भारत लिमिटेड की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) शाखा की डालमिया भारत फाउंडेशन (डीबीएफ) ने ग्रामीण समुदायों को अधिक आत्मनिर्भर बनने और आर्थिक रूप से बढ़ने में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. कंपनी ने उत्तरी गोड़ाबली पंचायत के गोड़ाबली गांव में पांच छोटे व्यवसायों (माइक्रो-इंटरप्राइज़ेस) की शुरुआत की है. इन नये व्यवसायों में चार किराना दुकानें और एक कॉस्मेटिक दुकान शामिल हैं. डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड (डीसीबीएल) बोकारो प्लांट के यूनिट हेड प्रिय रंजन ने कहा कि यह प्रयास डीबीएफ के ग्राम परिवर्तन प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य जरूरी समर्थन और विकास पहल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन में सुधार करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है