वज्रगृह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात, सीसीटीवी कैमरे से भी हो रही निगरानी
बोकारो. गिरिडीह लोकसभा चुनाव के बाद प्रत्याशियों का भाग्य वज्रगृह में रखे इवीएम में कैद कर दिया गया है. चास कृषि उत्पादन बाजार समिति आइटीआइ मोड़ में बने स्ट्रांग रूम में इवीएम व वीवीपैट को रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है. इवीएम व वीवीपैट मशीनों को थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में रखा गया है. पहले घेरे में पैरामिलिट्री फोर्स की ड्यूटी लगायी गयी है. दूसरा घेरा पीएसी का है, तो तीसरे घेरे में सिविल पुलिस लगी हुई है. इसके अलावा सीसीटीवी से भी इवीएम व वीवीपैट की निगहबानी की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीआरपीएफ जवान तैनात हैं. वहीं निगरानी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से हो रही है. स्ट्रांग रूम में सामने की तरफ एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जिससे उसकी सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है. राज्य पुलिस की भी ड्यूटी लगायी गयी है. हर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सुनिश्चित करने लिए एक पुलिस ऑफिसर और एक सरकारी अधिकारी पूरे समय तैनात हैं. स्ट्रांग रूम के लिए सुरक्षा के 3 चक्र हैं. पहले चक्र में सीआरपीएफ गार्ड का पहरा है. दूसरे चक्र में पुलिस की टीम है. तीसरे चक्र में डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव फोर्स के गार्ड तैनात हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है