तेनुघाट. तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के जिला जज प्रथम अनिल कुमार और एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल के साथ बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश और बेरमो एसडीपीओ वीएन सिंह ने न्यायालय एवं न्यायिक पदाधिकारी के आवासों की सुरक्षा को लेकर समीक्षा की. एसपी ने बताया कि तेनुघाट व्यवहार न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्राथमिकता रही है. साथ ही और भी जो जरूरत है, उस पर भी नजर है. इसको लेकर जिला जज प्रथम और एसडीजेएम के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया गया. कहां बैरक बनाना है, कहां सिक्यूरिटी रखना है, बिल्डिंग में कहां और काम करना है, इस पर समीक्षा की गयी. साथ ही बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया. न्यायिक पदाधिकारी के आवास का भी निरीक्षण किया गया. वहां सिक्यूरिटी रखना है, इस पर भी विचार किया गया और पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी प्रस्ताव दिया गया है. न्यायालय परिसर के हाजत का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद पुलिस कर्मी से जानकारी ली गयी. हाजत और न्यायालय की सुरक्षा में चौकस रहने के लिए उपस्थित सिपाही को निर्देश दिया. साथ ही टास्क फोर्स का भी निरीक्षण किया और न्यायालय से निर्गत नोटिस वारंट को संबंधित थाना क्षेत्र को तामिला करने का निर्देश दिया.
अधिकारियों के साथ की बैठक
एसपी ने एसडीपीओ कार्यालय तेनुघाट में एसडीपीओ, अनुमंडल के सभी थाना प्रभारियों और पुलिस निरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की. हत्या, डकैती, लूटपाट सहित पुराने मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. कई कांडों पर चर्चा की गयी. साथ ही वारंटी और कुर्की के मामलों को भी निष्पादन करने का आदेश दिया. होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भी कई दिशा -निर्देश दिये गये. नक्सल क्षेत्र के प्रभारियों को नक्सल गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है