Bokaro News: पीएम के सभा स्थल को ले सुरक्षा की थी कड़ी व्यवस्था

Bokaro News: चंदनकियारी चौक से चुनाव पीएम के सभा स्थल चंडीपुर तक लोगों को कई सुरक्षा चक्र से गुजरना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 2:13 AM
an image

Bokaro News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनाव सभा स्थल रविवार को अभेद किला बना हुआ था. चारों तरफ वर्दी ही वर्दी दिखायी पड़ रही थी. चंदनकियारी चौक से चुनावी सभा स्थल चंडीपुर तक जाने के लिए लोगों को कई सुरक्षा चक्र से गुजरना पड़ रहा था. सभा स्थल से दो किलोमीटर पहले दो जगह पर बोकारो पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई थी. ऐसे में सभा स्थल की ओर जाने वाले लोगों को दो किलोमीटर पहले ही प्रथम बैरिकेडिंग स्थल के पास ही अपनी वाहन को छोड़ना पड़ रहा था. दो किलोमीटर का एरिया सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक नो-फ्लाइंग जोन घोषित किया गया था. सख्ती इतनी की गई थी की परिंदा भी पर नहीं मार सकता. सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग के पास जांच के बाद स्कैनर से लोगों को गुजरना पड़ रहा था.

अत्याधुनिक हथियार से लैस थे पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, एसपीजी की रडार में चुनावी सभा मंच :

सभा स्थल पर एसपीजी की सुरक्षा टुकड़ी लगातार आसपास के लोगों पर नजर बनायी हुई थी. इसके अलावा अत्याधुनिक हथियार से लैस पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सभा स्थल के समीप लगातार अलर्ट मोड में चहल कदमी कर रहे थे. एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड ) के अधिकारी की चौकस निगाहें लोगों की एक्टिविटी पर नजर बनाए हुई थी. सीआरपीएफ की टुकड़ी वह जैप के जवान चुनावी सभा स्थल के आसपास लगातार गश्त लगा रही थी. लगभग 4000 पैरामिलिट्री फोर्स व जैप के जवान चंदनकियारी चौक से लेकर चुनावी सभा स्थल चंडीपुर तक सुरक्षा में तैनात थी.

सुबह से चुनावी सभा होने तक अलर्ट मोड में रही बोकारो पुलिस :

रविवार को चंदनकियारी में पीएम की चुनावी सभा की सुरक्षा को लेकर एसपीजी व पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा झारखंड पुलिस अलर्ट मोड में रही. सुरक्षा व्यवस्था की कमान एडीजी प्रिया दुबे, आइजी उत्तरी छोटानागपुर डॉक्टर माइकल राज एस, डीआइजी कोयलांचल सुरेंद्र कुमार झा ने खुद संभाल रखी थी. इसके अलावा बोकारो एसपी मनोज स्वर्गियरी के साथ कुल चार एसपी लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नजर बनाए हुए थे. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने को लेकर सभा स्थल पर आठ आइपीएस स्तर के अधिकारी तैनात थे. एसपीजी, एटीएस (एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड) के साथ साथ आइआरबी, सीआरपीएफ, जैप के अलावे स्थानीय सशस्त्र बल के जवान तैनात थे. इसके अलावे सभा स्थल पर विशेष चौकसी बरतने के लिए 8 एएसपी, 24 डीएसपी, 900 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 1500 जमादार भी मौजूद रहें.

पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अधिकारी :

चुनावी सभा स्थल के आसपास गहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. मेटल डिटेक्टर, स्कैनर, डॉग स्क्वायड सहित सभी यंत्र जांच व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे थे. चुनावी सभा स्थल की सुरक्षा में मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, बेरमो एसडीपीओ बीएन सिंह, सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार, मेजर जॉय प्रभाकर लकड़ा, इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, इंस्पेक्टर आजाद खा, इंस्पेक्टर चंदन दुबे, इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम, इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर भजनलाल महतो सहित विभिन्न थाना के थाना प्रभारी व जवान शामिल थे. सभा स्थल को एसपीजी ने अपने नियंत्रण में शनिवार को ही ले लिया था. सभी जरूरी सुरक्षा उपकरण भी सभा स्थल पर लगे थे. सारी रात चुनावी सभा स्थल की निगरानी पैरा मिलिट्री फोर्स के स्पेशल कमांडो के जवान के हवाले रही. सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी चार हजार जवान को शनिवार से ही चुनावी सभा स्थल पर प्रतिनियुक्त कर दिया गया था.

इमरजेंसी टीम के साथ डटे रहे सिविल सर्जन :

पीएम की चुनावी सभा स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मुस्तैदी के साथ तैनात थी. टीम की अगुवाई सिविल सर्जन डॉक्टर अभय भूषण प्रसाद व सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार कर रहे थे. इसके अलावा इमरजेंसी व्यवस्था के रूप में अत्याधुनिक उपकरण से लैस पांच एम्बुलेंस तैनात रखे गए थे. किसी भी आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए 10 डॉक्टर व 20 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम अलर्ट मोड में रखी गई थी. चंदनकियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी इमरजेंसी स्वास्थ्य सेवा के लिए शनिवार से ही ड्यूटी में तैनात थे. रविवार को पीएम की चुनावी सभा समाप्त होने के बाद सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद व सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद की समीक्षा के बाद स्वास्थ्य सेवा में लगी टीम को ड्यूटी से मुक्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version