BOKARO NEWS : विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही डुमरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है. डुमरी, नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड से पहुंचे सक्रिय कार्यकर्ता मंत्री बेबी देवी के नेतृत्व में गुरुवार को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर सीएम हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन से मुलाकात की. मौके पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि मंत्री बेबी देवी ने केवल डुमरी ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य भर में अपने कार्यों से अमिट छाप छोड़ी है. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लाकर राज्य भर के 53 लाख महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. यह इस सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. प्रत्येक माह एक हजार रुपये की सम्मान राशि दी जा रही है. अब दिसंबर माह से 25 सौ रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे, जिसका निर्णय सरकार ले चुकी है. चुनावी चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व शिक्षामंत्री स्व. जगरनाथ महतो के हर अधूरे सपने को पूरा करने के लिए पार्टी के एक-एक सिपाही चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. उन्होंने कहा कि मंत्री के आग्रह पर डुमरी में कई ऐतिहासिक विकास कार्य की स्वीकृति प्रदान की गयी है. मौके पर झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, सचिव जयनारायण महतो, वरीय नेता जयलाल महतो, लोकेश्वर महतो, यदु महतो मुखिया संघ अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, सचिव नरेश कुमार विश्वकर्मा, बीस सूत्री अध्यक्ष वृजलाल हांसदा, नावाडीह पार्टी सचिव सोनाराम हेंब्रम, तापेश्वर महतो, चंद्रपुरा के सुभाषचंद्र महतो, बालमुकुंद महतो, डुमरी के राजकुमार पांडेय, बरकत अली, शाहीद अंसारी आदि मौजूद थे.
विकास कार्यों को लेकर हम जनता के बीच जायेंगे :
इधर, मंत्री बेबी देवी ने कहा कि वह अपने पति स्व. जगरनाथ महतो व अपने क्षेत्र में स्वयं किये गये विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है