बोकारो महिला कॉलेज में सेमिनार का आयोजन
‘महिला उद्यम’ विषय पर हुआ आयोजन
बोकारो. बोकारो महिला कॉलेज सेक्टर-03 के कांफ्रेंस हाल में बुधवार को वाणिज्य विभाग की ओर से ‘महिला उद्यम’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्या प्रो डॉ मंजू सिंह ने किया. मुख्य वक्ता विस्थापित महाविद्यालय बालीडीह के वाणिज्य विभाग के प्रो राज कुमार सिंह ने विश्व की सफल महिलाओं के इतिहास के प्रति प्रेरित किया. वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो डॉ विरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से उद्यमी महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है. प्राचार्या डॉ मंजू सिंह ने कहा कि उद्यमी ज्ञान को व्यवहार में लाने की एक प्रक्रिया है, सभी विद्यार्थी देश के भविष्य है. विभाग के प्रो डॉ गणेश कुमार सिंह व प्रो संयुक्ता कुमारी ने भी महिला उद्यमी की आवश्यकता पर जोर दिया. मंच संचालन छवि गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन प्रो कविता झा ने किया. मौके पर प्रो डॉ केएन भारती, प्रो डॉ एसडी पांडेय, प्रो डॉ प्रभावति कुमारी, प्रो मंजु कुमार, प्रो स्मिता रोबा, अशोक कुमार, सिमरन सिंह, शांभवी पांडेय, कृति वर्णवाल, कोमल, अंजली, अनीति आदि मौजूद थे.
संत जेवियर्स विद्यालय में मज़दूर दिवस का आयोजन
संत जेवियर्स विद्यालय सेक्टर-01 में बुधवार को सोशल सर्विस लीग की ओर से मजदूर दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी गैर शिक्षण कर्मचारियों को उनके दैनिक छोटे-छोटे कार्यों के लिए सराहना की गयी. शुरुआत में सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत पुष्प वर्षा से किया गया. इसके बाद नुक्कड़ नाटक से दर्शाया गया कि कैसे वो हमारी मदद करते हैं और हम किस प्रकार उन पर निर्भर हैं. प्राचार्य फादर अरुण मिंज, एसजे ने सभी मजदूरों को धन्यवाद दिया. बताया कि श्रम दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के निर्माण में श्रमिकों के योगदान को याद करना और सम्मानित करना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है