डिग्री कॉलेज, गोमिया में संगोष्ठी का आयोजन

डिग्री कॉलेज, गोमिया में संगोष्ठी का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:59 AM

ललपनिया. डिग्री कॉलेज, गोमिया में मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्राचार्या डॉ सरिता श्रीवास्तव ने की. उन्होंने कहा कि नशा परिवार को बर्बाद करता है. इससे बचने और रोकथाम के लिए महिलाओं को अगुवाई करनी होगी. परीक्षा नियंत्रक मनोहर मांझी ने कहा कि नशा व्यक्ति का सामाजिक और आर्थिक स्थिति कमजोर कर देता है. अतिथि प्राध्यापक डॉ श्रीराम यादव ने बताया कि मादक पदार्थों के व्यापार पर नियंत्रण के लिए चीन और ब्रिटेन के बीच युद्ध हो चुका है. अतिथि शिक्षक अमित कुमार ने शायराना अंदाज में अपनी बातें रखी और बताया कि नशा को कभी हां नहीं कहना चाहिए. संगोष्ठी का संचालन सहायक प्राध्यापक नितिन चेतन तिग्गा ने किया. संबंधित विषय पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी हुई. पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम तीशा कुमारी, द्वितीय प्रीति कुमारी व तृतीय मिलि मुर्मू रही. 25 जून को हुई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा भी की गयी. इसमें पूजा कुमारी प्रथम, खुशी कुमारी द्वितीय और रौशनी कुमारी तृतीय स्थान पर रही. कार्यक्रम में ऑफिस सहायक अभिषेक कुमार, विमल कुमार, सुरक्षा कर्मी अर्जुन, नरेश, महेंद्र व अजय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version