13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यों को ससमय निष्पादित करें वरीय पदाधिकारी

- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांग के साथ की बैठक

बोकारो. समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीइओ) सह उपायुक्त डीसी विजया जाधव ने लोकसभा चुनाव को लेकर गठित विभिन्न कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री जाधव ने कर्मिक, सामग्री, इवीएम, वाहन, निर्वाचन, विधि व्यवस्था, व्यय लेखा, प्रशिक्षण, प्रेक्षक, मीडिया, डाक मतपत्र व पीडब्ल्यूडी कोषांग, स्वीप कोषांग, प्रेक्षक की समीक्षा की. अब तक किए गए कार्य व आगे की कार्य योजना प्रगति की जानकारी प्राप्त की. डीइओ सह डीसी श्रीमती जाधव ने सभी विभाग के वरीय पदाधिकारियों से प्रमाण पत्र प्राप्त करने को कहा. कोई भी कर्मी फार्म 12 भरने से वंचित नहीं रहें, सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें, इस बाबत संबंधित कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. सामग्री कोषांग को रेडी टू डिस्पैच मोड में ससमय कार्यों को निष्पादित करने को कहा. प्राप्त सभी सामग्रियों का ससमय आन लाइन इंट्री करने की बात कही. छोटे बक्सें (आवश्यक सामग्री) वाले डब्बे को विधानसभावार – बूथवार तैयार करने के कार्य की प्रगति को जाना. 22 मई तक सभी कार्यों को पूरा करने की बात कही. डीइओ सह डीसी श्री जाधव ने सभी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सहायता को लेकर वॉलंटियर तैनात करने को लेकर तैयार सूची के संबंध में जानकारी ली. आइडी वितरण के लिए डीइओ व डीएसइ को निर्देश दिया. सेक्टर 08 स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साइनेज कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. वाहन कोषांग द्वारा वाहनों के अधिग्रहण–आंकलन की कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. डीईओ श्रीमती जाधव ने कहा : सभी वरीय पदाधिकारी संबंधित कोषांग की बैठक कर नियमित कार्य प्रगति की समीक्षा करेंगे. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक राजीव रंजन ने इवीएम कोषांग कार्य की बारीकियों से कोषांग टीम को अवगत कराया. ये थे मौजूद : मौके पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी संदीप कुमार, सामग्री कोषांग की वरीय नोडल पदाधिकारी सह डीपीएलआर मेनका, विधि-व्यवस्था कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह एसी मुमताज अंसारी, एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी गिरिडीह सह एसडीओ गिरिडीह श्रीकांत वाइ बिसपुत, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी डुमरी शहजाद परवेज, सहायक निर्वाची पदाधिकारी टुंडी सह डीसीएलआर धनबाद संतोष गुप्ता, सहायक निर्वाची पदाधिकारी बाघमारा सह निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन समेत सभी कोषांगों के वरीय व नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें