बोकारो में सेप्टेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का विरोध, ग्रामीणों ने नगर आयुक्त के वाहन व जेसीबी पर की पत्थरबाजी
बोकारो जिले के चास में सेप्टेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया. नाराज ग्रामीणों ने नगर आयुक्त के वाहन व जेसीबी पर पत्थरबाजी कर दी. इससे वाहनों के शीशे टूट गए.
चास (बोकारो): प्रधानमंत्री अमृत योजना के तहत बोकारो के चास प्रखंड के कालापत्थर गांव में दो एकड़ भूमि पर लगभग 10 करोड़ की लागत से सेप्टेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा. मंगलवार की दोपहर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी चास सीओ दिवाकर दूबे व चास मुफस्सिल थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल सहित पुलिस बल के साथ चास नगर निगम के प्रशासन, प्लांट निर्माण कार्य एजेंसी के लोग प्लांट निर्माण स्थल पहुंचे. जहां उन्हें गांव वालों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने कार्य करने पहुंची जेसीबी और नगर आयुक्त के गाड़ी पर पथराव कर दिया. इससे गाड़ियों का शीशा टूट गया. इसके बाद भी ग्रामीण निर्माण कार्य के विरोध में अड़े रहे.
बैरंग लौटे पदाधिकारी
बोकारो के चास प्रखंड की इस घटना की सूचना मिलते ही चास एसडीओ सहित अन्य थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची. इसके बाद बारिश शुरू हो गयी, प्रशासनिक अधिकारी और ग्रामीण डटे रहे. बारिश के बाद वरीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. पुलिस प्रशासन निर्माण कार्य शुरू नहीं करा सकी और बैरंग लौट गयी.
किसी भी हालत में गांव की सूरत बिगड़ने नहीं देंगे
मंगलवार को कालापत्थर के ग्रामीणों का गांव के टुंगरी में जुटान हुआ. सभी ने सर्वसम्मति से ग्राम हित प्लांट निर्माण का विरोध करने का निर्णय लिया. कालापत्थर पंचायत के मुखिया दिनेश रजक, पंचायत समिति सदस्य मनपूरन रजक, जिप सदस्य प्रतिनिधि सुजीत चक्रवर्ती, उपमुखिया प्रतिनिधि शांति गोप, वार्ड सदस्य गौतम महतो , दुर्जन गोप सहित अन्य ने कहा कि कालापत्थर की धरती हमारी मां है और मां के आंचल को गंदा करने हम किसी को नही देंगे. इसके लिए यदि उग्र आंदोलन भी करने की जरूरत पड़े, तो करेंगे. कहा कि किसी भी हालत में गांव की सूरत बिगड़ने नहीं देंगे. पंचायत की जमीन में निगम का प्लांट बनना गलत है.
विकास के बाधक नहीं, कॉलेज व हॉस्पिटल बनाए हमलोग स्वागत करेंगे
कालापत्थर पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों ने कहा कि गांववालों का विरोध जायज है, जो भी आंदोलन करना पड़ेगा करने के लिए हम सभी तैयार हैं. नगर निगम प्रशासन द्वारा शहर का कचरा गांव में गिराने की जो योजना बनायी है, ये ग्रामीणों के हित में नहीं है. इससे गांव का वातावरण प्रदूषित होगा. खेती योग्य जमीन, खेल का मैदान, मवेशियों के लिए चारागाह प्रभावित होगा. गांव के पास सेप्टेज प्लांट का निर्माण करने का फैसला गलत है. हमलोग विकास के बाधक नहीं हैं. निगम कॉलेज व हॉस्पिटल बनाए, हमलोग स्वागत करेंगे. निर्माण के पूर्व नगर प्रशासन को गांव में जनसुनवाई करनी चाहिए. मनमाने ढंग से प्लांट निर्माण की कोशिश की जा रही है. जिसका खामियाजा तीन पंचायत के लोगों को उठाना पड़ेगा. इस अवसर पर पर कालापत्थर पंचायत के दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
Also Read: सीटीपीएस प्रबंधन ने शुरू किया एक हजार पौधा लगाने का अभियान