Bokaro News : माहेर संस्था के सेवा कार्य प्रेरणादायक : जीएम

Bokaro News :गोमिया के कसवागढ़ में मनाया गया माहेर संस्था का स्थापना दिवस.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:51 PM

Bokaro News :गोमिया प्रखंड की खम्हरा पंचायत के कसवागढ़ में माहेर संस्था का 28वां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. मौके पर संस्था की संस्थापिका व निदेशक लूसी कुरियन, सीसीएल कथारा एरिया जीएम संजय कुमार, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, संस्था के झारखंड कॉर्डिनेटर सिस्टर साइसी, पिट्स मॉर्डन स्कूल के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास, जर्मनी के ब्रेथी वॉर्नर, मुखिया बंटी उरांव, शांति देवी, अंशु कुमारी, धनंजय सिंह आदि थे.

सात राज्यों में 70 केंद्रों का संचालन कर रही संस्था

संस्था के राजेश कुजूर ने कहा कि माहेर संस्था 28 वर्षों से देश के सात राज्यों में 70 केंद्रों के माध्यम से 2600 असहाय बच्चों व विक्षिप्त महिलाओं की देखभाल कर रही है. गोमिया के कसवागढ़ में 2018 से यह संस्था कार्यरत है. संस्था के केंद्र में फिलहाल 29 अनाथ बच्चों व 12 विक्षिप्त लोगों की सेवा की जा रही है. बच्चों को शिक्षा दी जा रही है. कथारा जीएम संजय कुमार ने कहा कि माहेर संस्था का सेवा कार्य प्रेरणादायक है. उन्होंने संस्था को हर संभव मदद करने की बात कही. संस्था की निदेशक लूसी कुरियन ने कहा कि उनके पास एक पीड़ित महिला आयी थी, उसकी स्थिति देख वह अचंभित हो गयीं. इसके बाद उन्होंने माहेर संस्था की नींव रखी. उन्होंने कहा, “कैसे 28 साल बीत गये, इसका पता ही नहीं चल पाया. लोगों के सहयोग से संस्था संचालित है.

बच्चियों ने नृत्य से बांधा समां

इस दौरान महिलाओं व बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. एक नेत्रहीन व मूकबधिर महिला ने नृत्य से सभी को भावविभोर कर दिया. सभी अतिथियों ने संस्था के कार्यों को सराहा और हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. मौके पर संस्था के शिवरानी मिंज, रानी बेसरा, ललिता कुमारी, संतोष यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version