Bokaro News : सात करोड़ की योजना लोगों की प्यास बुझाने में विफल

Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड में सात करोड़ रुपये की अलारगो जलापूर्ति योजना से लोगों को डेढ़ साल से अधिक समय से पानी मिलना बंद है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 26, 2025 10:32 PM

फुसरो नगर. चंद्रपुरा प्रखंड में सात करोड़ रुपये की अलारगो जलापूर्ति योजना से लोगों को डेढ़ साल से अधिक समय से पानी मिलना बंद है. गर्मी दस्तक देने वाली है. पेयजल की चिंता अभी से ही लोगों को सताने लगी है. इस योजना से हर घर नल योजना के तहत तारमी, अलारगो, तुरियो, गुंजरडीह आदि पंचायतों में लगभग नौ सौ घरों में पानी का कनेक्शन दिया गया है. लेकिन, पानी ही नहीं मिल रहा है. जानकारी के अनुसार कर्मियों का मानदेय भुगतान नहीं होने व मेनटेनेंस के अभाव में योजना का लाभ मिलना बंद हो गया. योजना का उद्घाटन 22 सितंबर 2014 को हुआ था. दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए काफी मशक्कत की थी. उनका सपना था कि पहाड़ी पार के गांवों में सीधे दामोदर नदी से पानी सप्लाई हो. यह योजना फिलहाल पीएचइडी तेनुघाट के अधीन है. योजना का सफल संचालन ना तो विभाग अपने स्तर से कर रहा है और ना ही ग्राम जल स्वच्छता समिति का गठन कर दायित्व दिया गया है. तुरियो मुखिया वीणा देवी, पंसस वीणा गिरि, तारमी मुखिया मंजू देवी व पंसस रवींद्र गिरि ने बताया कि पिछले दिनों पेयजल समस्या को लेकर विभाग के जेइ व एसडीओ को अवगत कराया था. लेकिन अभी तक जलापूर्ति चालू नहीं हो सका है. भंडारीदह के हेठबेड़ा गांव में भी पेयजल की भीषण समस्या बनी हुुई है. तुरियो पंसस ने कहा कि पंसस की बैठक में मामले को कई बार रखा गया है. लेकिन प्रखंड द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता है. तुरियो पंचायत के लुपसाडीह, सरैयाटांड़, पोखरिया, चिरुडीह में भी पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है. लुपसाडीह के ग्रामीण चटपनिया नाला से पानी ला रहे हैं. अधिकांश स्थानों पर बोरिंग करने पर भी पानी नहीं निकलता है.

योजना को जल्द चालू करने का प्रयास किया जायेगा : शाह

पीएचइडी के एसडीओ शास्त्री शाह ने कहा कि अलारगो जलापूर्ति योजना को जल्द चालू करने का प्रयास किया जायेगा. समस्याओं को समाधान करने के लिए पहल की जायेगी. गर्मी में लोगों को पेयजल की परेशानी नहीं हो, इसके लिए ठोस कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है