25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साड़म में श्री गणेश महोत्सव आज से, पंडाल और मेला का उद्घाटन

bokaro news: साड़म में श्री गणेश महोत्सव आज से, पंडाल और मेला का उद्घाटन

बेरमो/ललपनिया/गोमिया . गोमिया प्रखंड के साड़म बाजार स्थित श्री गणेश मंडप में सात दिवसीय श्री गणेश महोत्सव शनिवार से शुरू होगा. शुक्रवार की देर शाम पंडाल का उद्घाटन महोत्सव के संरक्षक पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने किया. इसके बाद मीना बाजार मेला व डिजनीलैंड का भी उद्घाटन किया गया. मौके पर पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, पंसस विष्णुलाल सिंह, मुरारी मोहन,राजेश भंडारी,गौतम भंडारी, पूर्व उप मुखिया विकास जैन, अजय रंजन यादव, मनबोध डे, उप मुखिया पंकज जैन, रोहित ठाकुर, विजय राम, विद्यानंद प्रसाद, रमेश चौधरी, निलेश प्रसाद, प्रवीण वर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, अनिल रवानी, रमेश राम आदि उपस्थित थे. मालूम हो कि साड़म बाजार स्थित श्री गणेश मंडप में वर्षों से श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. महोत्सव को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है.

महोत्सव के दौरान होंगे कई कार्यक्रम

सात सितंबर को रात्रि सात बजे से बजरंग कीर्तन मंडली सााड़म हथिया पत्थर के द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया जाायेगा. रात नौ बजे से कथा वाचक अनुराधा सरस्वती का प्रवचन होगा. आठ और नौ सितंबर को भी अनुराधा सरस्वती का प्रवचन कार्यक्रम होगा. 10 सितंबर को आचार्य छोटे सरकार एवं देवी ज्योति शास्त्री जी, देवघर के द्वारा रात नौ बजे से प्रवचन प्रस्तुत किया जायेगा. 11 सितंबर को रात 10 बजे से सुदेश सिंह एंड पार्टी द्वारा जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. 12 सितंबर को हेमंत दुबे एंड पार्टी द्वारा रात्रि में कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. 13 सितंबर को पूजन,आरती, हवन, विर्सजन, पूर्णाहुति के बाद शोभा यात्रा के साथ प्रतिमा विसर्जन होगा. पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह का कहना है कि इस महोत्सव में सभी जाति व धर्म के लोग शामिल होते हैं. महोत्सव में जमशेदपुर के विधायक सरयू राय के अलावा पूर्व स्पीकर नामधारी सिंह आदि को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें