संडे बाजार छोटा क्वार्टर में सात दिवसीय यज्ञ शुरू
संडे बाजार छोटा क्वार्टर में सात दिवसीय यज्ञ शुरू
गांधीनगर. संडे बाजार छोटा क्वार्टर दुर्गा मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्री श्री विष्णु महायज्ञ और श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सोमवार से शुरू हुआ. सुबह गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी और पोस्ट ऑफिस गली, फ्राइडे बाजार भगत सिंह चौक, डीडी माइंस, जरीडीह अब्दुल हमीद चौक होते हुए बेरमो स्टेशन के समीप दामोदर नदी तट पहुंची. यज्ञाचार्य श्याम जी पांडेय, यज्ञाचार्य ओमांश गोस्वामी, यज्ञाचार्य शिवम पांडेय, यज्ञाचार्य दीपक द्विवेदी ने कलशों में जल भराया. इसके बाद कलश यात्रा यज्ञशाला पहुंची और कलशों को स्थापित किया गया. यजमान के रूप में श्रीराम सिंह और सतीश सहाय पत्नी के साथ थे. श्रीधाम वृंदावन से आये आचार्य रुद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज कलश यात्रा में रथ पर सवार होकर चल रहे थे. यज्ञ के दौरान रोजाना शाम में उनका प्रवचन कार्यक्रम होगा एवं मथुरा की टीम द्वारा झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी. यज्ञ कमेटी के चंदन सिंह ने बताया कि फुसरो के व्यवसायी फिरोज अहमद के तरफ से पूजन और ब्राह्मण के लिए फल व मिष्टान प्रतिदिन दिये जायेंगे. यज्ञस्थल के पास मेला भी लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है