Loading election data...

बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर गोमिया में सात घंटे चक्का जाम

आंदोलन के दौरान लगी रही वाहनों की लंबी कतार, बंद रही दुकानें

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 12:29 AM

प्रतिनिधि, गोमिया.

बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर अनुमंडल क्षेत्र में एक दिवसीय बंदी कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गोमिया मोड़ सात घंटे तक चक्का जाम रहा. इस दौरान क्षेत्र की कई दुकानें भी बंद रहीं. संघर्ष समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गोमिया मोड़ में सुबह छह बजे सड़क पर धरना पर बैठे रहे, जिससे सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. वहीं यात्रियों को भी आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अपराह्न एक बजे चक्का जाम समाप्त किया गया. इस आंदोलन में मुख्य रूप से बोकारो के जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, गोमिया के जिला परिषद सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, मुखिया सपना कुमारी, शांति देवी व तारामणि देवी, संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक, कोषाध्यक्ष कुलदीप प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, चितरंजन साव, मिथुन चंद्रवंशी आदि शामिल थे. वक्ताओं ने कहा कि बेरमो अनुमंडल जिला बनने की सभी अर्हता पूरी करता है. संघर्ष समिति द्वारा विगत दो वर्षों से आंदोलन भी किया जा रहा है और अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट से रांची तक पदयात्रा भी की गयी. 51 दिनों तक जनजागरण कार्यक्रम चलाया गया. विधायक डॉ लंबोदर महतो की उपस्थिति में संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन भी सौंपा है. लेकिन राज्य सरकार द्वारा बेरमो को जिला बनाने को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. कहा कि बेरमो अनुमंडल की जनसंख्या लगभग 18 लाख है और इस अनुमंडल में सात प्रखंड है और 157 पंचायत है. बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में कई सरकारी कार्यालय भी है, लेकिन राज्य सरकार की ओर से सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है. बेरमो के जिला बनने तक आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर पंसस धनेश्वरी देवी, सुशीला देवी एवं प्रवीण कुमार यादव, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार, गंदौरी राम, राजकुमार यादव, रोहित यादव, दरबारी मांझी, पूनम देवी, शंभुलाल, विशाल चौहान, मंटू यादव, सुभाष नायक आदि उपस्थित थे.

सुभाष चौक होसिर में किया सड़क जाम : ललपनिया.

साड़म -होसिर में बेरमो अनुमंडल बंद को सफल बनाने को लेकर सुभाष चौक होसिर में धरना- प्रदर्शन करते हुए मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. नेतृत्व बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक, साड़म पश्चिमी पंचायत की मुखिया शोभा देवी, साड़म पूर्वी की मुखिया अनारकली, होसिर पूर्वी की मुखिया सावित्री देवी, होसिर पूर्वी पंचायत समिति सदस्य गीता देवी, माले गोमिया प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव, माले नेता उमेश राम, समाजसेवी एसनुल इस्लाम,साड़म पश्चिमी पंचायत के उप मुखिया विकास जैन, सरन रविदास, महावीर रविदास, सिकंदर कुमार, शमसुल अंसारी, राजेश कुमार, अमन कुमार, अर्जुन रवानी, गणेश प्रसाद, अमित कुमार, सुधीर ठाकुर, सुनील कुमार देव, बसंत राम, विनोद यादव आदि कर रहे थे. इस दौरान बैंक ऑफ़ इंडिया साड़म एवं साड़म-होसिर की सभी दुकानें बंद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version